
हाइलाइट्स
आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन को तिहाड़ के अंदर मिल रहीं सुविधाएं
मनी लॉन्ड्रिग केस में आरोपी हैं मंत्री सत्येंद्र जैन, मई में हुए थे गिरफ्तार
कोर्ट में ईडी ने सौंपा हलफनामा और CCTV फुटेज, मंत्री के साथ दिखे अन्य
गौतम मिश्रा
नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक हलफनामे में दिल्ली की एक विशेष अदालत को बताया कि आम आदमी पार्टी (आप) के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra jain) को तिहाड़ जेल (Tihar Jail) के अंदर VIP ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. ईडी ने कोर्ट में सीसीटीवी फुटेज भी जमा कराए हैं. इसमें मंत्री जैन को अपने सेल के अंदर मालिश कराते हुए दिखाया गया है. जेल की सेल में अज्ञात व्यक्ति 3 अन्य लोगों की उपस्थिति में मंत्री जैन के पैर और शरीर की मालिश करते हुए दिखाया गया है. मालिश करने वाला अज्ञात व्यक्ति गुप्त तरीके से कुछ दस्तावेज भी देते हुए दिखाई आता है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी मंत्री सत्येंद्र जैन को 31 मई को गिरफ्तार किया गया था.
इसके अतिरिक्त, ईडी ने कहा है कि मंत्री जैन को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सीधे उनके सेल में ताजे कटे फल / हरा सलाद दिया गया. वहीं, सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति उसके साथ बैठा है और उसके सेल के अंदर चर्चा कर रहा है. ईडी ने यह भी कहा कि सह-आरोपी अंकुश जैन की देखरेख में एक अन्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा मंत्री जैन के सेल की सफाई हो रही है. उसमें पोंछा और झाड़ू लगाया जा रहा है. बेडशीट और तकिए के कवर आदि को बदला जा रहा है और जैन के सेल में प्रवेश करने से पहले एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा सेल की व्यवस्था की जा रही है.
ईडी ने संपत्ति कुर्क की थी, मई में मंत्री जैन हुए थे गिरफ्तार
इसमें कहा गया है कि सत्येंद्र जैन सह-आरोपी अंकुश जैन और वैभव जैन के साथ सेल में अज्ञात कागजात पर चर्चा के लिए कुछ अन्य लोगों से मिल रहे हैं. अप्रैल में, ईडी ने जैन और उनके परिवार से जुड़े 4.81 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी. ईडी ने भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत जैन और अन्य के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा दर्ज प्राथमिकी रिपोर्ट (FIR) के आधार पर जांच शुरू की थी. यह आरोप लगाया है कि जब जैन एक लोक सेवक थे, तो उनके स्वामित्व और नियंत्रण वाली कंपनियों को शैल कंपनियों के जरिए 4.81 करोड़ रु तक का धन मिला था. यह रकम हवाला के जरिए मिली थी. इस पर कार्रवाई करते हुए जैन को 31 मई को गिरफ्तार किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: ED, Satyendra jain, Tihar jail
FIRST PUBLISHED : October 31, 2022, 20:41 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)