गोपालगंज8 घंटे पहले
गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन में तैनात सिपाही हत्याकांड का पुलिस ने उदभेदन करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक पत्थर कें टुकडे को भी बरामद किया गया जिससे मार कर आरोपी ने सिपाही की हत्या की थी। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर जेल भेज दिया है।गिरफ्तार आरोपी नगर थाना क्षेत्र के सरेया वार्ड नम्बर 13 निवासी रामाकांत शर्मा के बेटा प्रवीण कुमार बताया जा रहा है
दरअसल इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने हत्या कांड का उदभेदन करते हुए बताया कि पिछले 28 जुलाई को जिला बल के सिपाही अजीत कुमार सिंह का शव पुलिस लाइन के चारदीवारी से सटे नाले से मिलने के बाद नगर थाने में हत्या के मामला दर्ज कराया गया था। दर्ज मामले के बाद हत्या में शामिल अपराधी व हत्या के कारणों को पता करने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई।
जांच के क्रम में घटना में शामिल अभियुक्त प्रवीण कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए सिलसिलेवार तरीके से वारदात की जानकारी दी। एसपी आनंद कुमार ने बताया कि हत्या करने के बाद आरोपी यूपी भाग गया था वही गुप्त सूचना व तकनीकी के मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिसिया पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक अजित के साथ आपसी विवाद हुआ था जिसके बाद विवाद उत्पन्न हो गया। इसी दौरान आरोपी ने एक पत्थर के टुकड़े से उसके सिर पर हमला कर दिया जिससे वह जख़्मी हो गया साथ ही आरोपी ने उसे नाले में ढकेल कर फरार हो गया। बताया जाता है कि आरोपी गंजा के नशा का आदि भी था


Article Credite: Original Source(, All rights reserve)