
हैदराबाद. बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पार्टी नेताओं से कहा कि, भारतीय जनता पार्टी की की नीति भारत को तुष्टीकरण से निकालकर लोगों की आशाओं की पूर्ति की ओर ले जाना है. इस बैठक के बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने यह बात कही. हैदराबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि, “कुछ राज्यों में पार्टी कार्यकर्ता मुश्किलों का सामना कर रहे हैं लेकिन फिर भी वे विचारधार के लिए प्रतिबद्ध हैं.
बीजेपी नेता रविशंकर ने बताया कि, प्रधान मंत्री मोदी ने उन राजनीतिक दलों के बारे में भी बात की जो अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि भाजपा को उनका मजाक नहीं बनाना चाहिए बल्कि उनसे सीखना चाहिए और ऐसे कृत्यों से बचना चाहिए जो उन्होंने किए हैं.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, पीएम मोदी ने देश में पिछले कुछ वर्षों में भाजपा के तेजी से विस्तार पर अपनी बात रखी. प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और केरल जैसे राज्यों में सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के साहस पर गर्व जताया.
पीएम मोदी ने हैदराबाद को कहा ‘भाग्यनगर’
हैदराबाद का नाम बदलने के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा कि हैदराबाद भाग्यनगर है जो हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है. सरदार पटेल ने एकीकृत भारत की नींव रखी और अब इसे आगे ले जाने की जिम्मेदारी भाजपा की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला और कहा कि देश वंशवादी राजनीति और वंशवादी राजनीतिक दलों से पूरी तरह ऊब चुका है और ऐसी पार्टियों के लिए अब टिक पाना मुश्किल है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भाजपा का उद्देश्य ‘‘सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय’’ है, वहीं आज देश के कई विपक्षी दल वंशवाद से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि, पीएम मोदी ने युवा पीढ़ी को आगे लाने का आह्वान करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अधिक से अधिक युवाओं से संपर्क करें और उन्हें पार्टी से जोड़ें.
(भाषा से इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Narendra modi, PM Modi
FIRST PUBLISHED : July 03, 2022, 18:38 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)