e0a4a4e0a583e0a4a3e0a4aee0a582e0a4b2 e0a495e0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b0e0a587e0a4b8 e0a4a8e0a587 e0a4ace0a4a8e0a4bee0a488 e0a4aa
e0a4a4e0a583e0a4a3e0a4aee0a582e0a4b2 e0a495e0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b0e0a587e0a4b8 e0a4a8e0a587 e0a4ace0a4a8e0a4bee0a488 e0a4aa 1

हाइलाइट्स

तृणमूल कांग्रेस ने बनाई पार्थ चटर्जी से दूरी
MP सौगत रॉय ने कहा- पार्थ ने पार्टी को ‘शर्मिंदा और बदनाम’ किया
सौगत रॉय ने कहा- पार्टी को इस बात का अंदाजा नहीं था

कोलकाता. कथित शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate-ED) द्वारा पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किए जाने के बाद अब लगता है कि तृणमूल कांग्रेस भी उनसे दूरी बनाने लगी है. तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने कहा है कि पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी ने पार्टी को ‘शर्मिंदा और बदनाम’ किया है. विशेष रूप से पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के आवास से 21 करोड़ रुपये की नकद राशि बरामद होने के बाद से तृणमूल कांग्रेस ने पार्थ से दूरी बनानी शुरू कर दी है.

न्यूज एजेंसी एएनआई की एक खबर के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने कहा कि ‘मुझे नहीं पता कि पार्थ किसी साजिश का शिकार हुआ है या नहीं. उन्होंने हमें शर्मिंदा किया है और हमारी पार्टी को बदनाम किया है. हम उनके और उनके सहयोगियों के लिए उचित सजा के साथ पूरी जांच चाहते हैं. हमने उनके खिलाफ कार्रवाई की है. उनको मंत्री पद से हटाया और पार्टी के सभी पदों से हटाया है.’

‘कैश क्वीन’ से मिले करोड़ों का क्या होगा? अर्पिता मुखर्जी को वापस मिलेगी बेशुमार दौलत या फिर.. क्या है कानून 

टीएमसी सांसद रॉय ने कहा कि पार्टी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि ऐसा कुछ हो रहा है. उन्होंने कहा कि ‘जो हुआ वह शर्म की बात है. मुझे उम्मीद है कि जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी. हमें नहीं पता था कि ऐसा कुछ हो रहा है. जब हमें इसकी जानकारी हुई तो हमने कार्रवाई की. ममता बनर्जी ने उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया.’ बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जानकारी में घोटाला होने के आरोप पर रॉय ने कहा कि भाजपा नेता गलत बात बोलते हैं. ममता बनर्जी को इन घटनाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. रॉय ने कहा कि ईडी इस मामले की जांच कर रही है. अगर सुवेंदु अधिकारी के पास कोई सबूत है, तो उन्हें उसे ईडी के सामने पेश करना चाहिए, न कि मीडिया के सामने.’

READ More...  पीएम मोदी ने त्रिपुरा को दी 4350 करोड़ की सौगात, कहा- आदिवासी समुदाय की पहली पसंद है BJP

Tags: Enforcement directorate, Mamata banerjee, TMC

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)