e0a4a4e0a587e0a49ce0a4a8e0a4bee0a4b0e0a4bee0a4afe0a4a3 e0a4a8e0a587 e0a4aae0a4b0e0a58de0a4a5 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b9e0a581e0a4ac

हाइलाइट्स

तेजनारायण ने पर्थ में हुबहू शिवनारायण चंद्रपॉल की तरह की बल्लेबाजी
फैंस पिता की तरह हुबहू बल्लेबाजी देख हुए हैरान
डेब्यू टेस्ट में अच्छे लय में नजर आए तेजनारायण चंद्रपॉल

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (Australia vs West Indies) के बीच खेले जाने वाले बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर से पर्थ में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा पहली पारी 598 रनों पर घोषित करने के बाद वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 74 रन बना लिए हैं. टीम के लिए कप्तान क्रेग ब्रैथवेट 79 गेंद में 18 और तेजनारायण चंद्रपॉल 73 गेंद में 47 रन बनाकर नाबाद हैं. दूसरे दिन की खेल के समाप्ति के बाद वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर 524 रन पीछे है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले तेजनारायण चंद्रपॉल (Tagenarine Chanderpaul) मैच के दौरान अच्छे लय में नजर आए. उन्हें अपने पिता शिवनारायण चंद्रपॉल की तरह कुछ हुबहू शॉट लगाते हुए देखा गया.

मैच के दौरान फैंस तेजनारायण को शिवनारायण की तरह हुबहू बल्लेबाजी करते देख हैरान दिखे और सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा कर रहे हैं, जो इस प्रकार है-

यह भी पढ़ें- राजेश्वरी गायकवाड़ ने दुकानदार के साथ की मारपीट! जानिए क्या है पूरा मामला

शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल. बेटा अपने पिता की तरह बल्लेबाजी करता हुआ.

News18 Hindi

क्रेग ब्रैथवेट ने टेस्ट क्रिकेट में पिता और पुत्र दोनों के साथ बल्लेबाजी की है.

READ More...  देश को मिला पहला एंग्लो-इंडियन BCCI अध्यक्ष, बतौर खिलाड़ी और कोच जीता है वर्ल्ड कप

News18 Hindi

शिवनारायण चंद्रपॉल का क्रिकेट करियर:

शिवनारायण चंद्रपॉल ने वेस्टइंडीज के लिए 454 इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए 553 पारियों में 20988 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 164 टेस्ट की 280 पारियों में 51.37 की औसत से 11867 रन, 268 वनडे की 251 पारियों में 41.41 की औसत से 8778 और 22 टी20 क्रिकेट की 22 पारियों में 20.18 की औसत से 343 रन दर्ज हैं.

Tags: Australia, Australia vs west indies, West indies

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)