हाइलाइट्स
तेजनारायण ने पर्थ में हुबहू शिवनारायण चंद्रपॉल की तरह की बल्लेबाजी
फैंस पिता की तरह हुबहू बल्लेबाजी देख हुए हैरान
डेब्यू टेस्ट में अच्छे लय में नजर आए तेजनारायण चंद्रपॉल
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (Australia vs West Indies) के बीच खेले जाने वाले बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर से पर्थ में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा पहली पारी 598 रनों पर घोषित करने के बाद वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 74 रन बना लिए हैं. टीम के लिए कप्तान क्रेग ब्रैथवेट 79 गेंद में 18 और तेजनारायण चंद्रपॉल 73 गेंद में 47 रन बनाकर नाबाद हैं. दूसरे दिन की खेल के समाप्ति के बाद वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर 524 रन पीछे है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले तेजनारायण चंद्रपॉल (Tagenarine Chanderpaul) मैच के दौरान अच्छे लय में नजर आए. उन्हें अपने पिता शिवनारायण चंद्रपॉल की तरह कुछ हुबहू शॉट लगाते हुए देखा गया.
Chanderpaul taking on Cummins! #AUSvWI pic.twitter.com/MMS31dMZjW
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 1, 2022
मैच के दौरान फैंस तेजनारायण को शिवनारायण की तरह हुबहू बल्लेबाजी करते देख हैरान दिखे और सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा कर रहे हैं, जो इस प्रकार है-
यह भी पढ़ें- राजेश्वरी गायकवाड़ ने दुकानदार के साथ की मारपीट! जानिए क्या है पूरा मामला
शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल. बेटा अपने पिता की तरह बल्लेबाजी करता हुआ.
क्रेग ब्रैथवेट ने टेस्ट क्रिकेट में पिता और पुत्र दोनों के साथ बल्लेबाजी की है.
शिवनारायण चंद्रपॉल का क्रिकेट करियर:
शिवनारायण चंद्रपॉल ने वेस्टइंडीज के लिए 454 इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए 553 पारियों में 20988 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 164 टेस्ट की 280 पारियों में 51.37 की औसत से 11867 रन, 268 वनडे की 251 पारियों में 41.41 की औसत से 8778 और 22 टी20 क्रिकेट की 22 पारियों में 20.18 की औसत से 343 रन दर्ज हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia, Australia vs west indies, West indies
FIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 20:14 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)