हाइलाइट्स
विधायक खरीद के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों को रिमांड पर लेने के लिए अनुरोध किया था.
एसीबी कोर्ट ने पुलिस के अनुरोध को खारिज कर दिया.
साइबराबाद पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया था.
हैदराबाद. तेलंगाना राज्य की राजनीति में कोहराम मचा रहे टीआरएस विधायकों की खरीद के मामले में एक अहम घटनाक्रम सामने आया है. एसीबी कोर्ट द्वारा रिहा करने के आदेश के बाद पुलिस ने तीनों आरोपितों को छोड़ दिया है. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान इस खरीद-फरोख्त मामले में पुलिस को झटका दिया है. एसीबी कोर्ट ने टीआरएस विधायकों के खरीद-फरोख्त के मामले के 3 आरोपियों को रिमांड पर लेने के साइबराबाद पुलिस के अनुरोध को खारिज कर दिया. साथ ही रिहा करने का आदेश दिया था.
न्यायाधीश ने पुलिस से आरोपी को 41ए सीआरपीसी नोटिस जारी करने और मामले की जांच करने को कहा. एसीबी जज ने पुलिस से सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा. एसीबी कोर्ट के जज ने रिश्वत की राशि न होने के कारण रिमांड खारिज कर दिया था. पुलिस ने विधायक खरीद मामले के तीनों आरोपियों को एसीबी कोर्ट के जज के समक्ष पेश किया था.
न्यायाधीश के समक्ष रामचंद्र भारती, नंद कुमार, सिम्हायाजी स्वामी को पेश किया गया. न्यायाधीश ने इन तीनों आरोपियों की रिमांड खारिज कर दी. साथ ही तीनों आरोपियों को तत्काल रिहा करने का आदेश दिया गया है. एसीबी जज ने गिरफ्तारी प्रक्रिया को गलत बताया. उन्होंने कहा कि दिए गए वर्गों के लिए कोई उचित सबूत नहीं है.
तीनों आरोपियों की रिमांड खारिज करने के आदेश जारी किए गए. न्यायाधीश ने आरोपी की रिमांड खारिज कर दी क्योंकि इस मामले में कोई सबूत नहीं था. इससे पहले उपचुनाव मतदान से कुछ समय पहले टीआरएस विधायक के खरीद फरोख्त के खुलासे से प्रदेश की सियासत में हड़कंप मच गया था.
साइबराबाद पुलिस ने सत्तारूढ़ पार्टी टीआरएस के चार विधायकों को लुभाने की कोशिश करने वाले एक गिरोह को रंगे हाथों पकड़ा है. पुलिस की गिरफ्त में दिल्ली के रामचंद्र भारती उर्फ सतीश शर्मा, तिरुपति के सिम्हायाजी स्वामी, हैदराबाद में डेक्कन प्राइड के नाम से होटल चलाने वाले अंबर पेटा के नंदकुमार हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Telangana
FIRST PUBLISHED : October 28, 2022, 00:55 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)