e0a4a4e0a587e0a4b2e0a482e0a497e0a4bee0a4a8e0a4bee0a483 e0a4b5e0a4bfe0a4a7e0a4bee0a4afe0a495 e0a496e0a4b0e0a580e0a4a6 e0a4aee0a4be

हाइलाइट्स

विधायक खरीद के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों को रिमांड पर लेने के लिए अनुरोध किया था.
एसीबी कोर्ट ने पुलिस के अनुरोध को खारिज कर दिया.
साइबराबाद पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया था.

हैदराबाद. तेलंगाना राज्य की राजनीति में कोहराम मचा रहे टीआरएस विधायकों की खरीद के मामले में एक अहम घटनाक्रम सामने आया है. एसीबी कोर्ट द्वारा रिहा करने के आदेश के बाद पुलिस ने तीनों आरोपितों को छोड़ दिया है. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान इस खरीद-फरोख्त मामले में पुलिस को झटका दिया है. एसीबी कोर्ट ने टीआरएस विधायकों के खरीद-फरोख्त के मामले के 3 आरोपियों को रिमांड पर लेने के साइबराबाद पुलिस के अनुरोध को खारिज कर दिया. साथ ही रिहा करने का आदेश दिया था.

न्यायाधीश ने पुलिस से आरोपी को 41ए सीआरपीसी नोटिस जारी करने और मामले की जांच करने को कहा. एसीबी जज ने पुलिस से सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा. एसीबी कोर्ट के जज ने रिश्वत की राशि न होने के कारण रिमांड खारिज कर दिया था. पुलिस ने विधायक खरीद मामले के तीनों आरोपियों को एसीबी कोर्ट के जज के समक्ष पेश किया था.

telangana mlas poach case

न्यायाधीश के समक्ष रामचंद्र भारती, नंद कुमार, सिम्हायाजी स्वामी को पेश किया गया. न्यायाधीश ने इन तीनों आरोपियों की रिमांड खारिज कर दी. साथ ही तीनों आरोपियों को तत्काल रिहा करने का आदेश दिया गया है. एसीबी जज ने गिरफ्तारी प्रक्रिया को गलत बताया. उन्होंने कहा कि दिए गए वर्गों के लिए कोई उचित सबूत नहीं है.

READ More...  पीएम मोदी के मेक इन इंडिया आत्मनिर्भर भारत से उद्योग जगत खुश, फूली नहीं समा रही TPEC

TRS MLA POACH ACB COURT

तीनों आरोपियों की रिमांड खारिज करने के आदेश जारी किए गए. न्यायाधीश ने आरोपी की रिमांड खारिज कर दी क्योंकि इस मामले में कोई सबूत नहीं था. इससे पहले उपचुनाव मतदान से कुछ समय पहले टीआरएस विधायक के खरीद फरोख्त के खुलासे से प्रदेश की सियासत में हड़कंप मच गया था.

साइबराबाद पुलिस ने सत्तारूढ़ पार्टी टीआरएस के चार विधायकों को लुभाने की कोशिश करने वाले एक गिरोह को रंगे हाथों पकड़ा है. पुलिस की गिरफ्त में दिल्ली के रामचंद्र भारती उर्फ ​​सतीश शर्मा, तिरुपति के सिम्हायाजी स्वामी, हैदराबाद में डेक्कन प्राइड के नाम से होटल चलाने वाले अंबर पेटा के नंदकुमार हैं.

Tags: Telangana

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)