
हाइलाइट्स
अगर वे लोगों को ऐसे ही बांटते रहे तो देश अफगानिस्तान जैसी स्थिति देखेगाः केसीआर
‘अगर हम धार्मिक असहिष्णुता को बढ़ाते रहे और लोगों को विभाजित करते रहे, तो सब नरक में बदल जाएगा’
देश को विकास के लिए शांति, सहिष्णुता और लोगों के कल्याण के साथ आगे बढ़ना चाहिए: केसीआर
हैदराबाद. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrasekhar Rao) ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वे लोगों को ऐसे ही बांटते रहे तो देश तालिबान और अफगानिस्तान जैसी स्थिति देखेगा. न्यूज़ एजेंसी ANI की एक रिपोर्ट के अनुसार चंद्रशेखर राव महबूबाबाद में एक रैली को सम्बोधित कर रहे थे. राव ने जनसभा के दौरान कहा कि ‘अगर हम धार्मिक असहिष्णुता को बढ़ाते रहे और लोगों को विभाजित करते रहे, तो यह सब नरक में बदल जाएगा और हम इस देश में तालिबान और अफगानिस्तान जैसी स्थिति देखेंगे. वह महबूबाबाद जिले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पार्टी कार्यालय और एकीकृत जिला कार्यालय परिसर के उद्घाटन के बाद महबूबाबाद में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने आगे कहा कि ‘राष्ट्र की प्रगति के लिए, लोगों को शांति और सद्भाव की आवश्यकता है, जहां सभी नागरिकों की भलाई की गारंटी दी जा सके. मुख्यमंत्री ने लोगों से अनुरोध किया कि देश को विकास के लिए शांति, सहिष्णुता और लोगों के कल्याण के साथ आगे बढ़ना चाहिए. भयानक आग भड़क उठेगी और उस घृणा से लोगों के जीवन जल उठेंगे. युवाओं को सतर्क और सोच-समझकर काम करना चाहिए. उन्हें इन बातों पर बुद्धिजीवियों से चर्चा करनी चाहिए.’
भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला करते हुए केसीआर ने कहा कि राष्ट्रीय और राज्य दोनों स्तरों पर विकास तभी संभव है, जब देश में एक प्रगतिशील और निष्पक्ष सरकार हो. हालांकि, तेलंगाना में 2023 के अंत में चुनाव होंगे, जहां सत्तारूढ़ चंद्रशेखर राव के सामने अपनी सरकार बचाने की चुनौती होगी. राव को कांग्रेस और बीजेपी से जोरदार टक्कर मिल रही है. आपको बता दें कि पिछले चुनावों में बीआरएस ने 119 में से 88 सीटें जीतकर इतिहास रचा था. कांग्रेस को 19 और बीजेपी सिर्फ एक सीट मिली थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BJP, K Chandrashekhar Rao, Taliban, Telangana News
FIRST PUBLISHED : January 13, 2023, 07:24 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)