e0a4a4e0a587e0a4b2e0a482e0a497e0a4bee0a4a8e0a4be e0a4aee0a587e0a482 e0a4ace0a4bee0a4a2e0a4bc e0a495e0a4be e0a495e0a4b9e0a4b0 cm e0a495
e0a4a4e0a587e0a4b2e0a482e0a497e0a4bee0a4a8e0a4be e0a4aee0a587e0a482 e0a4ace0a4bee0a4a2e0a4bc e0a495e0a4be e0a495e0a4b9e0a4b0 cm e0a495 1

नई दिल्ली: भारी बारिश की वजह से तेलंगाना के कई क्षेत्रों को बाढ़ (Telengana Flood) का समाना करना पड़ रहा है. लगातार बारिश के कारण गोदावरी नदी (Godavari Rever Flood) ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. इस बीच रविवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव (Telangana CM KCR) ने भद्राचलम में गोदावरी बेसिन का हवाई दौरा किया. हवाई दौरे के बाद मुख्यमंत्री ने संवादाताओं से बात करते हुए कहा कि बाढ़ की यह स्थिति बादल फटने की वजह से हुई है.

सीएम ने कहा कि यह एक नई घटना है जिसे बादल फटना कहा जाता है लेकिन कुछ लोग कह रहे हैं कि इसके पीछे साजिश है. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि दूसरे देश के लोग बादल फटने की घटना को अंजाम देकर दुश्मनी निकाल रहे हैं. हम नहीं जानते की लोगों की इस तरह की बातों के पीछे कितनी सच्चाई है.

लोगों की रक्षा करना हमारी प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले लद्दाख के पास लेह में बादल फटने की घटना, फिर उत्तराखंड में और अब गोदावरी में बादल फटने की घटना हो रही है. मौसम में बदलाव की वजह से जो आज परिस्थितियां बनी हुई हैं उसमें हमारी प्राथमिकता है कि हम लोगों की रक्षा कर सकें.

सीएमओ ने ट्वीट करके जानकारी दी
तेलंगाना सीएमओ ने ट्वीट करके जानकारी दी कि सीएम केसीआर ने भद्राचलम से एटुरुनगरम तक गोदावरी नदी में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने रौद्र रूप धारण किए हुए गोदावरी नदी की का भी दौरा किया. इसके अलावा तेलंगाना मे बाढ़ में डूबे सबसे ज्यादा प्रभावित गांवों का भी दौरा किया. निरीक्षण के दौरान सीएम ने अपने सर्वेक्षण के दौरान गोदावरी नदी की पूजा भी की.

READ More...  महाराष्‍ट्र: विद्रोही विधायकों की मांगों पर विचार करें, उद्धव ठाकरे से सांसद भावना गवली की अपील

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने मुलुगु, भुपालपल्ली, कोठागुडम, महबूबाबाद और निर्मल जिला प्रशासनों को बाढ़ राहत सहायता के रूप में तत्काल एक-एक करोड़ रुपये जारी किए जाने का निर्देश दिया है.

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से शनिवार देर रात जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री हरीश राव को बाढ़ पीड़ितों के लिए चिकित्सा शिविर स्थापित करने, उनके लिए पर्याप्त दवा और भोजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है और सभी जिलाधिकारियों को गोदावरी नदी में लगातार जारी बाढ़ के मद्देनजर कुछ और दिन सतर्क रहने को कहा.

(इनपुट भाषा के साथ)

Tags: CM KCR, Flood, Flood alert, Telangana

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)