चंकी पांडे (Chunky Panday) इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा सितारों में से एक हैं. दिग्गज स्टार ने बीते दिन ही अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, और इस खास दिन पर, कई हस्तियों ने चंकी पांडे को शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. इनमें से कुछ स्टार्स ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्हें अपने यंग डेज में अभिनेता पर क्रश था. फराह खान (Farah Khan) और एकता कपूर (Ekta Kapoor) भी इस लिस्ट में शुमार हैं, जिन्होंने कहा कि वही भी कभी चंकी पांडे से शादी करना चाहती थीं.
‘कहानी घर घर की’ की निर्माता एकता कपूर ने चंकी के लिए अपनी भावनाओं को साझा किया और उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने यंग डेज से एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह चंकी के साथ नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जब सालों पहले मैं चंकी पांडे दो देखकर शरमाती थी, अगर उन्होंने जवाब दिया होता, तो मैं आज बॉलीवुड वाइफ होती. हैप्पीई बर्थडे”
एकता ने यह नेटफ्लिक्स के रियलिटी शो फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स के संदर्भ में लिखा था, जिसमें चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे प्रमुख सितारों में से एक के रूप में दिखाई देती हैं. एकता कपूर की ही तरह फराह खान ने भी चंकी पांडे को लेकर एक पोस्ट शेयर किया और अभिनेता को लेकर अपनी फीलिंग्स शेयर कीं.

एकता कपूर का पोस्ट. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम: @ektakapoor)
फिल्म निर्माता फराह खान ने भी अपने क्रश के बारे में बात करने के लिए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज का सहारा लिया. उन्होंने एक फोटो शेयर की, जिसमें वह चंकी पांडे-भावना पांडे और अपने पति शिरीश कुंदेर और तीनों बच्चों के साथ पोज कर रही हैं. ‘पति-पत्नी और भावना पांडे, जन्मदिन मुबारक हो. यह हमारा भविष्य हो सकता था चंकी पांडे.’ दूसरी ओर भावना पांडे और अनन्या पांडे ने भी सोशल मीडिया के जरिए चंकी पांडे को बर्थडे विश किया.
अनन्या पांडे ने अपने पिता को जन्मदिन की बधाई देते हुए कुछ खास अनदेखी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. पहली तस्वीर में चंकी पांडे अनन्या के साथ समुद्र तट पर पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वह अनन्या को पकड़े हुए हैं. पोस्ट की आखिरी तस्वीर में, वह अपनी वाइफ भावना पांडे के साथ मिरर सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं. चंकी की वाइफ भावना ने भी उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन विश किया है. उन्होंने चंकी के साथ एक लेटेस्ट फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे लव यू’.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Chunky pandey, Ekta kapoor
FIRST PUBLISHED : September 27, 2022, 20:52 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)