e0a4a4e0a58de0a4b0e0a4bfe0a4aae0a581e0a4b0e0a4be e0a49ce0a587e0a4aae0a580 e0a4a8e0a4a1e0a58de0a4a1e0a4be e0a495e0a580 e0a4b0e0a588
e0a4a4e0a58de0a4b0e0a4bfe0a4aae0a581e0a4b0e0a4be e0a49ce0a587e0a4aae0a580 e0a4a8e0a4a1e0a58de0a4a1e0a4be e0a495e0a580 e0a4b0e0a588 1

अगरतला. पश्चिम त्रिपुरा जिले के खुमुलवंग में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा की रैली में शामिल होने जा रहे पार्टी के कम से कम 40 कार्यकर्ता ‘उपद्रवियों’ के हमले में घायल हो गए. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने मंगलवार को कहा कि पार्टी के घायल कार्यकर्ताओं में से 25 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और एक की हालत गंभीर है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया.

नड्डा ने इस साल आगामी ग्राम समिति (ग्राम पंचायत) चुनाव और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के अभियान की शुरुआत करते हुए यह रैली की थी. महानिरीक्षक (कानून और व्यवस्था) अरिंदम नाथ ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘पश्चिम त्रिपुरा और सिपाहीजाला जिलों में हमलों की सात घटनाओं में भाजपा के 40 कार्यकर्ता घायल हो गए हैं. वे त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद (टीटीएएडीसी) के मुख्यालय खुमुलवंग में जेपी नड्डा की रैली में भाग लेने के लिए जा रहे थे.’

उन्होंने कहा कि अब तक पंद्रह उपद्रवियों की पहचान की जा चुकी है और उन्हें कानून के तहत नोटिस जारी किया गया है. साहा ने हमलों की निंदा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने पुलिस को हमलों में शामिल सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 23:11 IST

READ More...  4 दिन, 4 शहरों का दौरा करेंगे राष्ट्रपति, पीएम नरेंद्र मोदी भी साथ आ रहे

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)