
अगरतला: त्रिपुरा (Tripura) पुलिस का विशेष जांच दल (SIT) बांग्लादेश (Bangladesh) से घुसपैठ के मामलों की जांच (The inspection) करेगा. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. राज्य की राजधानी अगरतला के बाहरी इलाकों राजनगर और रामनगर में सोमवार और मंगलवार को 27 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिए जाने के बाद यह फैसला किया गया. हाल में, पश्चिम त्रिपुरा के सिधाई इलाके से 20 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया था.
उन्होंने कहा, ‘‘हाल के दिनों में अवैध रूप से घुसने की कोशिश कर रहे बांग्लादेशी नागरिकों को बड़ी संख्या में गिरफ्तार किया गया है और त्रिपुरा के विभिन्न पुलिस थानों में विशेष मामले दर्ज किए गए हैं. त्रिपुरा में बांग्लादेश से अवैध प्रवासियों के आने से संबंधित मामलों की हाल में पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ स्तर पर समीक्षा की गई थी.’’
शेख हसीना और पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठक, भारत-बांग्लादेश के बीच 7 समझौतों पर हस्ताक्षर
अधिकारी ने बताया कि यह फैसला किया गया कि महत्वपूर्ण मामलों को एसआईटी को सौंपा जाएगा, ताकि ऐसी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल संगठित नेटवर्क की पहचान करने के लिए त्रिपुरा और केंद्रीय स्तर की अन्य सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय से गहन जांच की जा सके.
उन्होंने बताया कि बांग्लादेशी नागरिकों की घुसपैठ से जुड़े छह महत्वपूर्ण मामले जांच के लिए एसआईटी को सौंपे गए हैं. उन्होंने बताया कि पश्चिम, सिपाहीजला, उनाकोटी और उत्तरी जिलों के कुछ बिना बाड़ वाले सीमावर्ती क्षेत्रों से घुसपैठ की सूचना मिली है. उन्होंने कहा कि सीमा पार से घुसपैठ को रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल को सतर्क कर दिया गया है.
भारत-बांग्लादेश की कुल 856 किलोमीटर सीमा में से लगभग 85 प्रतिशत पर अब तक बाड़ लगायी जा चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bangladesh, Police, SIT, Tripura
FIRST PUBLISHED : September 09, 2022, 19:07 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)