
नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) ने कहा है कि मैं सबके पास जाकर वोट मांग रहा हूं. इस वक्त आपके पास बैठा हूं, यहां मैं डेलीगेट से मिलने आया हूं. सीनियर लीडर्स से बात करने और सबका सपोर्ट मांगने के लिए आया हूं. मुझे सभी ने प्रोत्साहित करके उम्मीदवार बनाया है. पहले मेरा इस चुनाव के लिए इरादा नहीं था. गांधी परिवार के सदस्य पहले ही कह चुके थे कि वे चुनाव में नहीं आएंगे. जब देश के कई हिस्सों से फोन आए, कई सीनियर लीडर्स ने मुझे चुनाव में उम्मीदवार बनने के लिए कहा तब मैंने चुनाव लड़ने का इरादा किया. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मुझे सभी का सपोर्ट मिला है और कांग्रेस के सारे नेताओं ने मुझे कंटेस्ट करने का बोला है, इसलिए उनका कहना मानना मेरा फर्ज था, इसलिए मैं उम्मीदवार बना हूं.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैंने पहले त्यागपत्र दिया और उसके बाद चुनाव में उतरा हूं. इससे पहले मैंने विचार किया कि ‘खड़गे! क्या सिर्फ अपने लिए सोच रहा है, देश और पार्टी के लिए भी सोचो. सभी ने मुझे सपोर्ट दिया है तो मैंने भी उनका कहा माना है और पार्टी के लिए चुनाव में उतरा हूं. मेरे पास कोई नया मैनिफेस्टो नहीं है. लेकिन उदयपुर घोषणापत्र लागू करने का एक सूत्री एजेंडा जरूर है. खरगे ने कहा, ‘‘दूसरों के जैसे मेरे पास कोई घोषणापत्र नहीं है. मेरे पास सिर्फ एक घोषणापत्र है जो कांग्रेस का घोषणापत्र है. यह चार महीने पहले का उदयपुर घोषणापत्र है और यदि मैं जीत गया तो इसे लागू करूंगा.’’
थरूर ने अपना घोषणापत्र जारी किया था
इस महीने की शुरूआत में तमिलनाडु में अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत करते हुए कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सत्यमूर्ति भवन में थरूर ने अपना घोषणापत्र जारी किया था. उन्होंने कहा था कि उनका मकसद पार्टी में नयी जान फूंकना, प्राधिकार को विकेंद्रित करना और जनता के संपर्क में रहने का है. थरूर ने तब संवाददाताओं से कहा था ‘‘मेरा मानना है कि ऐसा करने से कांग्रेस 2024 में होने वाले आम चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी से मुकाबला करने के लिए राजनीतिक रूप से फिट होगी.’’ कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव 17 अक्टूबर को चुनाव होगा और परिणाम 19 अक्टूबर को आएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Congress, Mallikarjun kharge
FIRST PUBLISHED : October 14, 2022, 23:27 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)