
नई दिल्ली. थाई एयरवेज की थाईलैंड से भारत आ रही फ्लाइट में हुई मारपीट मामले को लेकर केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia) बेहद नाराज हैं. उन्होंने कहा है कि ऐसा व्यवहार कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता. इस घटना के संबंध में जांच की जाएगी और अब पुलिस ने भी शिकायत दर्ज कर ली है. इस मारपीट की घटना में शामिल सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर यह बयान दिया है.
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि पुलिस ने मामले को दर्ज किया है. थाई स्माइल एयरवेज के विमान में सवार यात्रियों की पहचान करते हुए उन सभी पर कार्रवाई की जाएगी. ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य है. गौरतलब है कि थाई स्माइल एयरवेज की 26 दिसंबर को भारत आ रही फ्लाइट में मारपीट की घटना हुई थी. इस संंबंध में एयरवेज ने भारतीय विमानन प्राधिकरण को उड़ान में गड़बड़ी की घटना की रिपोर्ट सौंपी थी और कहा था कि विमान में सवार एक यात्री ने सुरक्षा नियमों का पालन करने से इनकार कर दिया था. वायरल वीडियो में दो यात्री बहस करते दिख रहे हैं. उनमें से एक कहता है, अपने हाथ नीचे करो और इसके बाद दोनों में लड़ाई शुरू हो जाती है. तभी कुछ अन्य यात्री भी इस मारपीट में शामिल हो जाते हैं और फ्लाइट में हंगामा हो जाता है. एयर होस्टेस लोगों को शांत रहने के लिए कहती है. बड़ी मुश्किल से मामला शांत होता है. हालांकि यह बात सामने नहीं आ पाई कि दोनों यात्रियों के बीच विवाद की वजह क्या थी?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Flight Ruckus, Jyotiraditya Scindia, Thailand
FIRST PUBLISHED : December 30, 2022, 00:26 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)