
दरभंगा. जेल में बंद एक कैदी कृष्ण कुमार साह की मौत के बाद खलबली मच गयी. मृतक का परिवार ने इसे हत्या करार देते हुए दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल में हंगामा किया. परिजनों ने सीधे जेल प्रशासन और जेल में बंद दबंग कैदी पर कृष्ण कुमार के हत्या का आरोप लगाया. हालांकि, पुलिस का कहना है कि परिजनों ने लिखित शिकायत नहीं की है, अगर कोई शिकायत आती है तो इस पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
परिजनों के अनुसार, मृतक कृष्ण कुमार साह को शराब के मामले में 29 मई को केवटी थाने ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उनका आरोप है कि जेल से लगातार कृष्ण कुमार के परिजनों से जेल में सुविधा देने के नाम पर कभी पांच हजार तो कभी दस हजार रुपये की मांग की जा रही थी. गरीबी के कारण परिवार पैसे देने में असमर्थता जताई. ऐसे में कृष्ण कुमार को जेल के अंदर न सिर्फ प्रताड़ित किया गया; बल्कि उसे पीट पीट कर मार डाला.
परिजनों के साथ-साथ मृतक के ग्रामीणों ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर कृष्ण कुमार साह की मौत स्वाभाविक है तो आखिर उसके शरीर पर मारपीट व चोट के किसान कहां से आए? जेल प्रशासन ने समय रहते परिवार को कोई सूचना क्यों नहीं दी?
वहीं, पूरे मामले पर दरभंगा के SDPO कृष्ण नंदन कुमार ने बताया कि कृष्ण कुमार साह शराब के मामले में जेल में बंद था. उसे नशे की आदत थी. ऐसे में जब जेल के अंदर उसकी तबीयत खराब हुई तो जेल प्रशासन ने उसे बेहतर इलाज के लिए दरभंगा DMCH अस्पताल भेजा; जहां उसकी मौत हो गयी.
मारपीट के साथ जेल में हत्या के आरोप पर SDPO कृष्ण नंदन कुमार ने कहा कि परिवारवालों ने अबतक पुलिस को शिकायत नहीं दी है, अगर लिखित शिकायत मिलेगी तो उसकी भी जांच की जाएगी. फिलहाल वरिय अधिकारियों के निर्देश पर पूरे मामले की जांच के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिया गया है.
उधर, दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल यानी DMCH के अस्पताल अधीक्षक डाक्टर हरि शंकर मिश्रा ने बताया कि कैदी को जब इलाज के लिए लाया गया था; तबतक कैदी की मौत हो चुकी थी. हालांकि कैदी की मौत कैसे हुई; इसकी सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Darbhanga news
FIRST PUBLISHED : June 03, 2022, 07:47 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)