e0a4a6e0a4b0e0a4ade0a482e0a497e0a4be e0a495e0a580 e0a487e0a4b8 e0a4ace0a587e0a49fe0a580 e0a4a8e0a587 e0a485e0a4aee0a587e0a4b0
e0a4a6e0a4b0e0a4ade0a482e0a497e0a4be e0a495e0a580 e0a487e0a4b8 e0a4ace0a587e0a49fe0a580 e0a4a8e0a587 e0a485e0a4aee0a587e0a4b0 1

अभिनव कुमार

दरभंगा. बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. यहां की एक बेटी ईशा सहारा ठाकुर ने अमेरिका के न्यू मैक्सिको में दसवीं की परीक्षा में सबको पछाड़ कर गोल्ड मेडल जीता है. भारतीय मूल की ईशा को अमेरिका की सरकार ने स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है. दरअसल, न्यू मैक्सिको सिटी के एलबर्क शहर में रहने वाली इशा ठाकुर को दसवीं की परीक्षा में सर्वाधिक नंबर लाने पर गोल्ड मेडल मिला है. उसकी विद्वत्ता को देखते हुए अमेरिकी सरकार की ओर से उसे देश के विद्वान के नेशनल सोसाइटी का सदस्य बनाया गया.

इशा की उपलब्धि पर गांव में खुशी की लहर

इशा सहारा ठाकुर मूल रूप से दरभंगा जिले के रतनपुर से आती है. यहां के ग्रामीण विजय ठाकुर ने कहा कि ईशा की उपलब्धि से पूरे गांव में खुशी की लहर है. वो मिथिला समाज, मैथिली भाषा और यहां के रीति-रिवाजों को काफी बारीकी से जानती है.

उन्होंने बताया कि इशा का पूरा परिवार न्यूयॉर्क शहर में रहता है. इशा ठाकुर के पिता सुजय ठाकुर अमेरिका में केमिकल इंजीनियर हैं, जबकि मां उषा ठाकुर रियल स्टेट का कारोबार करती हैं. उनके दादा महेश्वर ठाकुर अमेरिका में माइनिंग इंजीनियर के पद से रिटायर हुए थे.

Tags: Bihar News in hindi, Darbhanga news, Gold Medal, Scholarships

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  Fog Alert: दिल्ली से UP-बिहार तक कोहरे का कोहराम, 5 दिनों तक आफत की चादर में लिपटे रहेंगे ये राज्य; जान लें IMD का अलर्ट