e0a4a6e0a4b0e0a4ade0a482e0a497e0a4be e0a495e0a587 lnmu e0a495e0a4be e0a495e0a588e0a4b8e0a4be e0a497e0a4a1e0a4bce0a4ace0a4a1e0a4bce0a49d
e0a4a6e0a4b0e0a4ade0a482e0a497e0a4be e0a495e0a587 lnmu e0a495e0a4be e0a495e0a588e0a4b8e0a4be e0a497e0a4a1e0a4bce0a4ace0a4a1e0a4bce0a49d 1

दरभंगा. बिहार के दरभंगा (Darbhanga) में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (एलएनएमयू) का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है. यहां ग्रैजुएशन के एक छात्र को हाल में जारी परीक्षा परिणाम (Exam Result) में अधिकतम अंकों से अधिक अंक प्राप्त हुए. छात्र ने कहा कि मैं रिजल्ट देख कर वास्तव में हैरान था. मैंने बीए ऑनर्स की पार्ट टू एग्जाम  परीक्षा में राजनीति विज्ञान के पेपर (फोर) में 100 में से 151 अंक प्राप्त किए. हालांकि यह एक वैकल्पिक अंकपत्र है, लेकिन अधिकारियों को इसे जारी करने से पहले इसकी जांच करनी चाहिए थी. चूंकि यह टाइपिंग की गलती (Typing Error) थी इसलिए बाद में मुझे संशोधित अंकपत्र जारी किया गया. यूनिवर्सिटी की ओर से 30 जून को रिजल्ट प्रकाशित किया गया था.

वहीं, एक अन्य छात्र जिसे बी.कॉम पार्ट-टू में लेखांकन और वित्त (पेपर-4) में शून्य अंक मिले हैं, को अगली कक्षा में प्रोन्नत (प्रमोट) किया गया है. इस पर उसने कहा कि विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने स्वीकार किया कि यह एक टाइपिंग एरर था और उन्होंने मुझे एक संशोधित अंकपत्र जारी किया है.

छात्र के द्वारा शिकायत मिलने पर विश्वविद्यालय स्तर से डाटा सेंटर की ओर से अंकपत्र को आधिकारिक वेबसाइट से हटा लिया गया है.

एलएनएमयू के रजिस्ट्रार प्रोफेसर मुश्ताक अहमद से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टाइपिंग की गलतियों को सुधारने के बाद दो छात्रों को नई मार्कशीट जारी की गई है. यह केवल टाइपिंग संबंधी एरर था और कुछ नहीं. (भाषा से इनपुट)

READ More...  FATF ने रूस पर लिया एक्शन, यूक्रेन पर हमले को बताया मुख्य कारण

Tags: Bihar News in hindi, Darbhanga news, Exam result, OMG News

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)