e0a4a6e0a4b0e0a4ade0a482e0a497e0a4be e0a4aee0a587e0a482 aiims e0a4ace0a4a8e0a4a8e0a587 e0a495e0a4be e0a4b0e0a4bee0a4b8e0a58de0a4a4e0a4be
e0a4a6e0a4b0e0a4ade0a482e0a497e0a4be e0a4aee0a587e0a482 aiims e0a4ace0a4a8e0a4a8e0a587 e0a495e0a4be e0a4b0e0a4bee0a4b8e0a58de0a4a4e0a4be 1

दरभंगा. बिहार में दूसरे एम्स अस्पताल के निर्माण को लेकर हलचल तेज हो गयी है. बीते 15 अगस्त को दरभंगा एम्स (Darbhanga AIIMS) के पहले निदेशक के पदभार ग्रहण करने के बाद कयास लगाया जा रहा है कि अब इसके निर्माण कार्य में तेजी आएगी. केंद्रीय वित्त मंत्री के द्वारा वित्तीय वर्ष 2015-16 के बजट भाषण में दरभंगा एम्स की घोषणा की गई थी, लेकिन इसमें जमीन अधिग्रहण को लेकर लगातार समस्या आ रही थी. पहले दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (डीएमसीएच) की जमीन में से 200 एकड़ देना था, लेकिन फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के द्वारा 200 एकड़ जमीन में से 55 एकड़ दरभंगा मेडिकल कॉलेज को वापस करने की बात कही गयी.

मंगलवार को जिलाधिकारी (डीएम) राजीव रौशन की मौजूदगी में डीएमसीएच के प्राचार्य (प्रिंसिपल) कृपानाथ मिश्र और अधीक्षक हरिशंकर मिश्रा के द्वारा भारतीय गैर न्यायिक स्टाम्प पत्र पर हस्ताक्षर कर एम्स के कार्यपालक निदेशक डॉ. मधवानंद कर को प्रथम चरण की 81.09 एकड़ जमीन का हस्तान्तरण किया गया.

एम्स की ओर से डॉ. माधवानन्द कर ने स्टाम्प पेपर पर दस्तखत कर इसे ग्रहण किया. एम्स के भवन निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए विधिवत भूमि हस्तान्तरण की मांग एम्स के कार्यपालक निदेशक के द्वारा की जा रही थी. प्रथम चरण की भूमि विधिवत स्टाम्प पेपर पर हस्तान्तरित हो जाने के बाद अब एम्स के लिए भवन, चारदीवारी और अन्य निर्माण कार्य के लिए रास्ता साफ हो गया है.

बता दें कि दरभंगा एम्स अस्पताल 750 बेड का होगा. इसके निर्माण पर 1,264 करोड़ रुपए की लागत आएगी जिसे लगभग 48 महीने में बनकर तैयार होना था, मगर यह तय समय से काफी लेट है. दरभंगा एम्स में एमबीबीएस की 100 सीटें, बीएससी नर्सिंग की 60 सीटें निर्धारित की गई हैं. इसमें 15 से 20 सुपर स्पेसिलिटी डिपार्टमेंट भी होगा. इसका निर्माण प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत किया जाएगा.

READ More...  CM सोरेन का ऐलान- झारखंड प्रशासनिक सेवा के अफसरों को वेतन के साथ-साथ स्टडी ग्रांट भी

दरभंगा एम्स बनने से प्रत्यक्ष रूप से करीब 3,000 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. साथ ही बिहार के साथ-साथ पड़ोसी देश नेपाल के भी मरीजों को इसका लाभ मिलेगा.

Tags: AIIMS, AIIMS director, Bihar News in hindi, Darbhanga news, DMCH Hospital

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)