
दानापुर. नौबतपुर थाना क्षेत्र में दहेज लोभियों ने एक बेटी मार डाला. मामला जीतू चक का है जहां धनरूआ की बेटी कोमल की शादी जीतू चक के रहने वाले राहुल पासवान से हुई थी. बताया जा रहा है कि पति के परिजनों द्वारा शादी के बाद से ही दो चक्का गाड़ी की हमेशा मांग की जा रही थी. मांग पूरी नहीं होने पर काजल की हत्या कर उसके शव को पुनपुन नदी किनारे गाड़ दिया गया.
मामले का खुलासा तब हुआ जब परिजन थाना पहुंचे और अपनी बेटी के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस तत्परता से कार्रवाई करते हुए काजल के पति को गिरफ्तार किया. पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो मामला दर परत खुलता चला गया. इस केस में यह बात सामने आई कि जीतू चक के सामने ही पुनपुन नदी में काजल के हत्या के बाद उसके शव को गाड़ दिया गया है.
मामला सामने आने के बाद पुलिस दलबल के साथ पहुंची और कब्र से शव को खोदकर बाहर निकाला. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. पुलिस फिलहाल मामले की तफ्तीश कर रही है. इस मामले में पति और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है जबकि और नामजद आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.
बताया जाता है कि 26 मई 2021 को धनरूआ थाना क्षेत्र के तेतरी गांव के रहने वाले शेखर पासवान की बेटी काजल की शादी नौबतपुर के जीतु चक के रहनेवाले रामानंद पासवान के पुत्र राहुल पासवान से धूम धाम से शादी हुई थी. लेकिन शादी के बाद ही दहेज लोभी पति और ससुरालवाले शराब पीकर मारपीट और प्रताड़ित करने लगे. अंत में उसकी हत्या कर शव को छिपाने के लिये पुनपुन नदी में कब्र खोदकर गाड़ दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Bihar News in hindi, Crime In Bihar, Danapur news, Dowry, Dowry Harassment, Dowry Murder
FIRST PUBLISHED : June 24, 2022, 10:48 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)