e0a4a6e0a4bee0a4b2e0a58be0a482 e0a495e0a580 e0a495e0a580e0a4aee0a4a4e0a58be0a482 e0a4aee0a587e0a482 e0a489e0a49be0a4bee0a4b2 e0a4b8
e0a4a6e0a4bee0a4b2e0a58be0a482 e0a495e0a580 e0a495e0a580e0a4aee0a4a4e0a58be0a482 e0a4aee0a587e0a482 e0a489e0a49be0a4bee0a4b2 e0a4b8 1

हाइलाइट्स

दालों की कीमत में देश के कई हिस्सों में तेजी देखी गई है.
अरहर की दाल के भाव एमएसपी से भी ऊपर चल रहे हैं.
इस बार दालों की उपज मौसम के कारण प्रभावित हुई है.

नई दिल्ली. अगले कुछ ही दिनों में बजट पेश होने वाला है जिससे लोगों ने कई उम्मीदें लगा रखी है. लेकिन इससे पहले जनता के लिए रसोई का बजट बढ़ गया है. दालों की कीमत में देश के कई हिस्सों में तेजी देखी गई है. वहीं अरहर के भाव एमएसपी से भी ऊपर चल रहे हैं. इसके पीछे जानकारों ने दलहन फसलों के उत्पादन पर हुए असर से सप्लाई घटने को वजह बताया है.

बता दें कि फिलहाल एक्सपर्ट्स की नजर उड़द, मूंग और अरहर जैसी दालों पर है जिनका उत्पादन प्रभावित हुआ है. हालांकि जानकारों के मुताबिक देश के कई हिस्सों में दालों की उपज में बढ़ोतरी हुई है. वहीं विदेशों से सप्लाई बढ़ने के साथ ही कीमतें नियंत्रण में आने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- महंगी नहीं होगी रोटी, आटे की बढ़ती कीमतों से मिलेगी राहत, सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

इतनी बढ़ गई अरहर की कीमतें
पिछले कुछ समय में अरहर की कीमतों में तेजी देखी गई है और फिलहाल इसके भाव एमएसपी से ऊपर चल रहे हैं. कर्नाटक में 18 जनवरी को अधिकतम भाव 11900 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किए गए. वहीं महाराष्ट्र में इसकी कीमत 11500 रुपये प्रति क्विंटल, उत्तर प्रदेश में 9990 रुपये प्रति क्विंटल और गुजरात में 7200 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई हैं. बताया जा रहा है कि सप्लाई में कमी की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है.

READ More...  CNG PNG Price Cut: अडाणी गैस ने घटाए सीएनजी और पीएनजी के दाम, चेक करें नई दरें

इतनी कम हुई दाल की आवक
नए साल की शुरुआत से 18 जनवरी तक कर्नाटक में 25680 टन दाल की आवक हुई. यह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में काफ़ी कम है. उस समय यह आंकड़ा 31193 टन था. वहीं महाराष्ट्र में इसी दौरान दाल की आवक 20983 टन से घटकर 18297 टन पर आ गई. जबकि गुजरात में ये आंकड़ा 4717 टन से कम होकर 3811 टन पर आ गया है.

बढ़ती कीमतों पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
कृषि से जुड़े मामलों के जानकार सुनील बलदेवा का कहना है कि फिलहाल उड़द, मूंग और अरहर को लेकर चिंता बनी हुई है. इस बार इन फसलों की उपज मौसम के कारण प्रभावित हुई है. जिसका असर कीमतों पर दिख रहा है. हालांकि सरकार के स्टॉक में मूंग की मात्रा पर्याप्त है इसलिए इसकी कीमतों पर नियंत्रण रहेगा. वहीं उड़द की भले ही देश में पैदावार पर असर हुआ हो लेकिन पड़ोसी देश बर्मा में इसका अच्छा उत्पादन हुआ है जिससे इसकी सप्लाई को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है.

अरहर की दाल बनी चिंता की वजह
सुनील बलदेवा के मुताबिक देश में चने और मसूर की फसल अच्छी होने की उम्मीद है जिससे इन दालों की कीमतें नीचे रह सकती हैं. उनका कहना है कि फिलहाल सबसे बड़ी चिंता अरहर की दाल को लेकर है. देश में अब अफ्रीकी देशों से दाल की सप्लाई हो रही है और अगले 3 हफ़्तों में 50 से 60 हजार टन और दाल की आवक होगी. इसी के साथ अफ्रीकी देशों से कुल 4 लाख टन दाल की सप्लाई हो जाएगी जिससे आगे कीमतों पर असर दिख सकता है.

READ More...  महिंद्रा की कारों के 'दीवाने' हुए लोग, 24 महीने पहुंचा वेटिंग पीरियड

Tags: Business news, Business news in hindi, Centre Government, Inflation, Pulses Price, Pulses Price in India

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)