e0a4a6e0a4bfe0a497e0a58de0a497e0a49c e0a485e0a4ade0a4bfe0a4a8e0a587e0a4a4e0a4be e0a4b5e0a4bfe0a495e0a58de0a4b0e0a4ae e0a497e0a58b
e0a4a6e0a4bfe0a497e0a58de0a497e0a49c e0a485e0a4ade0a4bfe0a4a8e0a587e0a4a4e0a4be e0a4b5e0a4bfe0a495e0a58de0a4b0e0a4ae e0a497e0a58b 1

नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले अब हमारे बीच नहीं रहे. 82 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है. बता दें, विक्रम बीते 15 दिनों से पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती थे और उनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही थी.

विक्रम गोखले ‘अग्निपथ’, ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपनी अभिनय का जौहर दिख चुके थे. ईटाइम्स ने सुत्र के हवाले से बताया है कि विक्रम गोखले के पार्थिव शरीर को सुबह बालगंधर्व सभागृह ले जाया जाएगा, जहां उनके दोस्त और परिवारजन अंतिम दर्शन कर सकेंगे.

इससे पहले खबर आ रही थी कि अभिनेता की हालत काफी गंभीर बनी हुई थी. कुछ दिनों पहले ही विक्रम गोखले को पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिग्गज अभिनेता के निधन के बाद सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ गई. नेटिजेंस अब लगातार अपने फेवरेट दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

बता दें, हिंदी सिनेमा से विक्रम गोखले के परिवार का काफी पुराना ताल्लुक है. उनकी ग्रेट ग्रैंड मदर हिंदी सिनेमा की पहली भारतीय आर्टिस्ट थी और इतना ही नहीं कहा तो ये भी जा रहा है कि उनकी दादी ने हिंदी सिनेमा में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था, जिसका डायेरक्शन इंडियन सिनेमा के पिता माने जाने वाले दादा साहेब फाल्के ने किया था. उनके पिता चंद्रकांत गोखले ने भी 50 से ज्यादा मराठी फिल्मों में काम किया था.

READ More...  Abhishek Bachchan ने ओटीटी प्लेटफॉर्म और थिएटर्स को लेकर दिया बड़ा बयान, कई चीजों से उठाया पर्दा

Tags: Bollywood actors, Entertainment news.

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)