
मुंबई. दिग्गज निर्देशक राकेश शर्मा का 10 नवंबर को मुंबई में निधन हो गया. वह स्क्रीनराइटर और प्रोड्यूसर भी थे. वह 81 साल के थे. वह लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे. मुंबई के अंधेरी में रविवार को उनके लिए प्रार्थना सभा रखी गई है. उनके निधन पर अमिताभ बच्चन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने अपने ब्लॉग में एक लंबा श्रद्धांजलि नोट लिखा है. अमिताभ ने उनके साथ ‘दो और दो पांच’, ‘मि. नटवरलाल’ और ‘याराना’ को से काम किया. राकेश की ये फिल्में सुपरहिट रही हैं.
राकेश शर्मा की फैमिली ने प्रार्थना सभा के लिए अधिसूचना जारी की, जिसमें लिखा था, “राकेश शर्मा (18 अक्टूबर, 1941 – 10 नवंबर, 2022) की लविंग मेमोरी में, कृपया प्रार्थना सभा में शामिल हों रविवार, 13 नवंबर 13, बैंक्वेट, द सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब, गार्डन नं. 5, लोखंडवाला, अंधेरी (वेस्ट). समय: शाम 4 बजे- शाम 5 बजे. आभार के साथ, उषा शर्मा और लक्ष्य कुमार, नेहा और करण शर्मा (एसआईसी).
अमिताभ बच्चन ने लिखा, “एक-एक करके वे सब चले जाते हैं… लेकिन राकेश जैसे कुछ लोग एक ऐसी छाप छोड़ते हैं जिसे हटाना या भूलना मुश्किल होता है…’मिस्टर नटवरलाल’ और ‘याराना’ के शूटिंग के दौरान सेट पर, लोकेशन पर उनकी पटकथा और निर्देशन, लेखन और कार्यान्वित करने की भावना, शूटिंग का पल और समय मजेदार होता था. उन्हें अपनी योग्यता पर पूरा विश्वास था…”
अमिताभ ने राकेश संग बिताए खुशी के पल
अमिताभ बच्चन ने लिखा, “और बड़ी सहजता के साथ वह हमें शूटिंग से ब्रेक देने की आजादी देते थे. हम रिलैक्स होते थे और आसपास घूमते थे. हम खूब हंसी-मजाक और खुशी के पल साथ में बिताते थे.” इससे पहले अमिताभ ने लिखा, “दुखी होने का एक और दिन है.. एक और सहयोगी हमें और खासतौर पर मुझे छोड़कर चले गए… राकेश शर्मा.”
अमिताभ बच्चन ने प्रकाश मेहरा को भी किया याद
अमिताभ बच्चन ने लिखा, “‘जंजीर’ पर प्रकाश मेहरा का पहला एड.. फिर दूसरे पीएम (प्रकाश मेहरा, जैसा कि हम अक्सर मजाक करते थे उन्हें देश का प्रधानमंत्री के रूप में पुकारते थे) बतौर स्वतंत्र निर्देशक के तौर पर फिल्में… हेरा फेरी, खून पसीना, मिस्टर नटवरलाल, याराना, और कई फिल्में बनाई. सेट पर और अन्य जगहों पर, सामाजिक रूप से, इवेंट्स और होली के दौरान बहुत सौहार्दता के साथ मिलते थे…. “
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amitabh bachchan, Bollywood news
FIRST PUBLISHED : November 13, 2022, 09:50 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)