
साओ पाउलो. ब्राजी के महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले ने ब्लादीमिर पुतिन से यूक्रेन पर रूसी हमले बंद करने की अपील की है. कैंसर का उपचार करा रहे 81 वर्ष के पेले ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन के नाम अपना यह संदेश उसी दिन प्रकाशित किया है जब विश्व कप क्वालीफाइंग मैच में यूक्रेन ने स्कॉटलैंड को 3-1 से हराया. अब यूक्रेन का सामना रविवार को वेल्स से होगा.
पेले ने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर कहा , ‘आज यूक्रेन ने कम से कम 90 मिनट के लिए देश के मौजूदा हालात को भूलने की कोशिश की. विश्व कप में जगह बनाना हमेशा मुश्किल होता है लगभग असंभव ही क्योंकि इतने जीवन दाव पर लगे होते हैं. हमला बंद करो. इस हिंसा को कतई उचित नहीं ठहराया जा सकता.
यह भी पढ़ें:Norway chess: विश्वनाथन आनंद ने नॉर्वे शतरंज में दर्ज की लगातार दूसरी जीत, बढ़त बनाई
चीन के हटने के बाद एशियाई कप-2023 के नए मेजबान की तलाश कर रहा एएफसी
उन्होंने पुतिन को संबोधित करते हुए कहा , ‘जब हम पिछली बार मिले थे तो हाथ मिलाए थे और मुस्कुराए थे. मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस तरह हमारे बीच मतभेद होंगे जैसे कि आज हैं.’ पेले ने कहा , ‘इस लड़ाई को रोकना आपके हाथ में है. उन्हीं हाथों में जो मैंने 2017 में मॉस्को में अपनी आखिरी मुलाकात के समय अपने हाथ से मिलाए थे.’ संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त के अनुसार यूक्रेन में जारी जंग में 4000 से अधिक नागरिक मारे गए हैं और 5000 के करीब घायल हैं.
रूस और यूक्रेन का युद्ध तीन महीने से चल रहा है. आने वाले दिनों में इस जंग इसका कोई नतीजा नजर नहीं आ रहा है. रूसी सैनिक दक्षिणी और पूर्वी यूक्रेन में ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं. पुतिन का दावा है कि अब मारियुपोल उनके कब्जे में है, वहीं रूसी सेना का कहना है कि 80 फीसदी लुहान्स्क क्षेत्र को उन्होंने नियंत्रण में ले लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 2022 FIFA World Cup Qualifiers, Football, Russia, Russia ukraine war, Ukraine
FIRST PUBLISHED : June 02, 2022, 12:32 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)