e0a4a6e0a4bfe0a4a8e0a587e0a4b6 e0a495e0a4bee0a4b0e0a58de0a4a4e0a4bfe0a495 e0a495e0a587 e0a4aae0a581e0a4b0e0a4bee0a4a8e0a587 e0a4a6
e0a4a6e0a4bfe0a4a8e0a587e0a4b6 e0a495e0a4bee0a4b0e0a58de0a4a4e0a4bfe0a495 e0a495e0a587 e0a4aae0a581e0a4b0e0a4bee0a4a8e0a587 e0a4a6 1

चेन्नई. भारतीय टीम से बाहर चल रहे टेस्ट बल्लेबाज मुरली विजय (Murali Vijay in TNPL) ने शुक्रवार को करीब 2 साल के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की. मुरली चेन्नई से करीब 700 किमी दूर स्थित तिरूनेलवेली में तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) में रूबी ट्रिची वारियर्स के लिए खेलने उतरे. हालांकि वह 13 गेंद में 8 रन ही बना सके और रन आउट हुए. मुरली विजय दिनेश कार्तिक के पुराने दोस्त थे. निजी कारणों से उनकी दोस्ती में खटास पड़ गई थी.

अंतिम बार सितंबर 2020 में दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले 61 टेस्ट के अनुभवी मुरली विजय घरेलू क्रिकेट में भी तमिलनाडु के लिए नहीं खेले थे और ना ही  वह पिछले साल टीएनपीएल में खेले. वह स्थानीय टीएनसीए लीग में भी नहीं खेले थे.

इसे भी देखें, ऋषभ पंत ने उमेश यादव की गेंद पर स्कूप-फ्लिक शॉट से जड़ा छक्का, आपने देखा Video?

मुरली विजय अंतिम बार तमिलनाडु के लिए दिसंबर 2019 में रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आए थे. उनका भारत के लिए अंतिम टेस्ट 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में था. टीएनपीएल से पहले विजय ने कहा था, ‘मैं जितना संभव हो सके, उतने लंबे समय तक खेलना चाहता हूं. मैंने व्यक्तिगत कारणों से ब्रेक लिया था.’

उन्होंने कहा, ‘मैं अपने परिवार की देखभाल करना चाहता था. मैं अभी अपने क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं और मैं पूरी तरह से फिट महसूस कर रहा हूं.’ मुरली विजय ने भारत के लिए 61 टेस्ट मैचों में कुल 3982 रन बनाए हैं. वह 17 वनडे और 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं.

READ More...  'विराट कोहली हर मैच नहीं जिताने वाले..' जानें टीम इंडिया के लिए दिग्गज क्रिकेटर ने ऐसा क्यों कहा?

Tags: Chennai super kings, Hindi Cricket News, Murali vijay, Tamil Nadu news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)