e0a4a6e0a4bfe0a4b2e0a58de0a4b2e0a580 e0a48fe0a4a8e0a4b8e0a580e0a486e0a4b0 e0a494e0a4b0 e0a4b5e0a587e0a4b8e0a58de0a49f e0a4afe0a582
e0a4a6e0a4bfe0a4b2e0a58de0a4b2e0a580 e0a48fe0a4a8e0a4b8e0a580e0a486e0a4b0 e0a494e0a4b0 e0a4b5e0a587e0a4b8e0a58de0a49f e0a4afe0a582 1

नोएडा. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) और वेस्ट यूपी (West UP) को रफ्तार देने के लिए एक बड़ा काम शुरू होने जा रहा है. जल्द ही कोलकाता-मुम्बई (Mumbai) और दिल्ली-एनसीआर-वेस्ट यूपी एक ही लाइन पर आ जाएंगे. दूध-फल, सब्जी और बंगाल की मछली ताजा मिलने लगेंगी. फैक्ट्री और कारखानों में बना सामान 15 घंटे के अदंर कोलकाता (Kolkata)-मुम्बई रूट के किसी भी शहर में पहुंच जाएगा. इसके लिए 3.5 किमी लम्बी डेडिकेटेड रेलवे लाइन बिछाने की तैयारी चल रही है. इस लाइन को दादरी के पास ईस्टर्न-वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (Eastern-Western Dedicated Freight Corridor) से जोड़ा जाएगा. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) को यह जिम्मेदारी दी गई है. केन्द्र सरकार इसके लिए 850 करोड़ रुपये का भारी-भरकम बजट दे रही है.

मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक और ट्रांसपोर्ट हब को लगेंगे पंख

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से जुड़े अफसरों की मानें तो इंटीग्रेटेड टाउनशिप, मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक हब जैसी तीन बड़ी परियोजनाओं पर पहले से काम चल रहा है. यह पीएम नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट हैं. बोड़ाकी रेलवे स्टेशन के पास मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक हब बनाया जा रहा है.

खास बात यह है कि इसी जगह से थोड़ी दूरी पर एक स्पेशल रेल लाइन बिछाकर ईस्टर्न और वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर को जोड़ा गया है. इसे न्यू दादरी नाम दिया गया है. अब होगा यह कि करीब 3.5 किमी लम्बी रेल लाइन बिछाकर ईस्टर्न और वेस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर को मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक हब से जोड़ा जाएगा. कटेहरा से होते हुए पल्ला से लेकर चिटेहरा तक रेल लाइन बिछाने का काम किया जाएगा.

READ More...  EXCLUSIVE: आईएसआई ने आतंकी संगठनों को दी खुली छूट, अब बच्चों के जरिये जिहाद की तैयारी

दिल्ली-एनसीआर में इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी स्वैपिंग सेंटर को मिली मंजूरी, देखें लिस्ट

ऐसे तैयार हो रहे हैं लॉजिस्टिक और मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब

अब तक केन्द्र सरकार की ओर से लॉजिस्टिक और मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के लिए के लिए 850 करोड़ रुपये मिल चुके हैं. 500 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त अभी हाल ही में मिली है. यह दोनों हब बोड़ाकी रेलवे स्टेशन के पास बनेंगे. यह स्टेशन ग्रेटर नोएडा में है. सामान की लोडिंग-अनलोडिंग के लिए यार्ड बनेंगे. बोड़ाकी में 16 रेल लाइन बिछाई जाएंगी. इन सभी रेल लाइन को दिल्ली-हावड़ा मुख्य रेल लाइन से जोड़ा जाएगा.

कोल्ड चेन और पैकेजिंग का काम करने के लिए भी प्लटेफार्म तैयार किए जाएंगे. वेयर हाउस हब के लिए भी जगह छोड़ी जा रही है. इस प्रोजेक्ट के तहत लगभग 800 एकड़ में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप बसाई जाएगी. केन्द्र सरकार, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की हिस्सेदारी के साथ ही प्रोजेक्ट में शामिल होने वाली दो कंपनियां भी अपना हिस्सा लगाएंगी.

Tags: Dedicated Freight Corridor, Delhi-ncr, Greater Noida Authority, Noida news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)