e0a4a6e0a4bfe0a4b2e0a58de0a4b2e0a580 e0a494e0a4b0 e0a4aee0a581e0a482e0a4ace0a488 e0a495e0a587 e0a4ace0a4bee0a4a6 e0a485e0a4ac up e0a495

दिल्ली. उत्तर प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी (Commercial Capital of Uttar Pradesh) कानपुर हवाई अड्डे (Kanpur Airport) पर भी दिसंबर 2022 तक विश्व स्तरीय सुविधाएं (World Class Facilities) मिलनी शुरू हो जाएंगी. इसके लिए 143.6 करोड़ रुपए की लागत वाली समग्र विकास परियोजना जारी की गई है. नई टर्मिनल इमारत में अति व्यस्त समय में भी एक साथ 300 यात्रियों की आवाजाही की व्यवस्था होगी. इसके बाद बहुत जल्द ही कानपुर से देश के आठ शहरों के लिए क्नेक्टिंग फ्लाइट्स सेवा शुरू हो जाएगी. दिसंबर के बाद एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल के रनवे से टैक्सी लिंक होते ही कोलकाता, वाराणसी, पटना, जयपुर, सूरत, देहरादून, राजकोट और गोवा के लिए कानपुर से फ्लाइट कनेक्टिविटी शुरू हो जाएगी. हाल ही में स्पाइस जेट ने भी कानपुर से आठ शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट को चालू करने लिए अपने शेड्यूल में एड किया था.

आपको बता दें कि कानपुर में चमड़ा, वस्त्र तथा रक्षा उत्पादन उद्योग का एक विशाल हब है. इसके साथ ही यहां ऐतिहासिक तीर्थस्थलों और विभिन्न प्रमुख संस्थानों का शहर भी होने के कारण यहां बड़ी संख्या में हवाई यात्रियों की आवाजाही होती है. वर्तमान में कानपुर हवाई अड्डा दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और गोरखपुर जैसे चार शहरों से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है.

Kanpur Airport, commercial capital, Uttar Pradesh News, world class facilities, December 2022, air passengers, कानपुर एयरपोर्ट, दिल्ली एयरपोर्ट, मुंबई एयरपोर्ट, उत्तर प्रदेश, व्यावसायिक राजधानी, कानपुर हवाई अड्डा, दिसंबर 2022, विश्व स्तरीय सुविधाएं,

 हवाई यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कानपुर हवाई अड्डे पर नागरिक सुविधाओं के विकास की परियोजना शुरू की गई है.

दिसंबर के आखिर में शुरू हो जाएगा कानपुर एयरपोर्ट
आपको बता दें कि भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने हवाई यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कानपुर हवाई अड्डे पर नागरिक सुविधाओं के विकास की परियोजना शुरू की है. इसमें 143.6 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न यात्री सुविधाओं को विश्व स्तरीय बनाया जाएगा. इस परियोजना में एक नई टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण और तीन ए-321 प्रकार के विमानों के खड़े होने के लिए सुविधा तैयार करना शामिल है.

READ More...  कर्मचारियों के हक की बात: कंपनी ने नौकरी से गलत तरीके से निकाला तो क्या करें? जानिए कानून और अपने अधिकार

हवाई अड्डा पर मिलेंगी ये सारी सुविधाएं
कानपुर हवाई अड्डा 6,248 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनने वाली नई टर्मिनल बिल्डिंग में अति व्यस्त समय के दौरान एक साथ 300 यात्रियों के आवागमन की व्यवस्था होगी. सभी अति आधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस इस टर्मिनल में 8 चैक इन काउंटर और यात्रियों के सामान के लिए कन्वेयर बेल्ट होंगी. इसके बाहर करीब 150 कारों को पार्क करने के लिए एक पार्किंग एरिया बनाने की भी योजना भी योजना है.

Kanpur Airport, commercial capital, Uttar Pradesh News, world class facilities, December 2022, air passengers, कानपुर एयरपोर्ट, दिल्ली एयरपोर्ट, मुंबई एयरपोर्ट, उत्तर प्रदेश, व्यावसायिक राजधानी, कानपुर हवाई अड्डा, दिसंबर 2022, विश्व स्तरीय सुविधाएं,

नई टर्मिनल बिल्डिंग में अति व्यस्त समय के दौरान एक साथ 300 यात्रियों के आवागमन की व्यवस्था होगी.

कैसे खास होगा कानपुर एयरपोर्ट
यह टर्मिनल बिल्डिंग एक चार सितारा गृह प्रकार की ऊर्जा की कम खपत करने वाली इमारत होगी. टर्मिनल के अग्र भाग में स्थानीय कला और विरासत का प्रतिबिंब दर्शाया जाएगा, जोकि कानपुर के विख्यात जे.के. मंदिर से प्रेरित होगा. इस विकास परियोजना के 31 दिसंबर, 2022 तक पूरे हो जाने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: आजादी के बाद पहली बार मोदी सरकार रेलवे में कई पदों पर वरिष्ठता नहीं, काम के आधार पर करेगी नियुक्तियां

कानपुर हवाई अड्डे पर नई नागरिक सुविधाओं से युक्त और अधिक यात्रियों की क्षमता वाली टर्मिनल बिल्डिंग के बन जाने से शहर से अन्य स्थानों का संपर्क बेहतर होगा और इससे क्षेत्र की समग्र प्रगति की गति को बढ़ावा मिलेगा.

Tags: Air Lines, Airport, Kanpur ki khabar, Kanpur News Today, Latest kanpur news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)