e0a4a6e0a4bfe0a4b2e0a58de0a4b2e0a580 e0a495e0a580e0a4aee0a4a4e0a580 e0a4a4e0a58be0a4b9e0a4abe0a587 e0a4ade0a587e0a49ce0a4a8e0a587
e0a4a6e0a4bfe0a4b2e0a58de0a4b2e0a580 e0a495e0a580e0a4aee0a4a4e0a580 e0a4a4e0a58be0a4b9e0a4abe0a587 e0a4ade0a587e0a49ce0a4a8e0a587 1

हाइलाइट्स

महिला से साढ़े 6 करोड़ की ठगी करने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया.
पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया, जिनमें तीन नागालैंड के रहने वाले थे.
गैंग महिला को तोहफे भेजने के नाम पर खाते में पैसा मंगाता था.

नयी दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने कीमती तोहफे भेजने का झांसा देकर एक महिला से छह करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में एक नाइजीरियाई नागरिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एक सितंबर को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 2016 में उसने फेसबुक पर किसी एरिक एलियट नामक व्यक्ति से मित्रता की थी. एलियट ने महिला को बताया कि वह भारत में होटल का व्यवसाय करना चाहता है और फायदा होने पर उसका आधा हिस्सा उसे देगा. अधिकारी ने कहा कि इसके बाद एलियट ने महिला को कीमती उपहार भेजने और उसके लिए सीमा शुल्क तथा अनापत्ति प्रमाण पत्र के बहाने पैसे लेने शुरू कर दिए. अधिकारी ने कहा कि महिला को कोई पार्सल प्राप्त नहीं हुआ और 2016 से 2022 के बीच शिकायतकर्ता से कुल साढ़े छह करोड़ रुपये वसूले गए.

जांच में पता चला कि अधिकांश बैंक खाते दक्षिणी दिल्ली इलाके से संचालित हो रहे थे. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों नाइजीरिया के कोसोराची पैट्रिक अमाडी (41), मेया इमचेन (32), हेमातोली सुमी (29) और बबन राय (29) को गिरफ्तार किया. ये तीनों नगालैंड के रहने वाले हैं.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जांच के दौरान पता चला कि पैसे जिन खातों में मंगाए गए थे, उनमें उत्तर-पूर्वी भारत के व्यक्तियों के नाम हैं. नई दिल्ली की डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि दिल्ली पुलिस की साइबर टीम ने नागालैंड के तीन निवासियों और एक नाइजीरियाई नागरिक को 6.5 करोड़ रुपये की एक महिला को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वे नाइजीरिया में अपने सरगना को पैसे भेजते थे. हमने एक लैपटॉप, 5 फोन और 32 एटीएम कार्ड बरामद किए.

READ More...  रणबीर कपूर को कैसे बनाया जाता था 'शमशेरा', घंटों होती थी कड़ी मेहनत, देखिए VIDEO

खातों से लिंक मोबाइल नंबरों के कॉल रिकॉर्ड प्राप्त किये गए और जांच टीम ने दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव के अर्जुन नगर इलाके में छापेमारी की और धोखाधड़ी में शामिल बैंक खातों से जुड़े मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रही महिला हेमाटोली को पकड़ लिया. इसके बाद महिला ने पूछताछ में कई खुलासे किये, जिसके आधार पर अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी हुई. नाइजीरियाई युवक के पास से कई मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और अपराध संबंधित डेटा सामग्री वाला एक लैपटॉप बरामद किया गया.(इनपुट एएनआई)

Tags: Delhi, Delhi police

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)