e0a4a6e0a4bfe0a4b2e0a58de0a4b2e0a580 e0a495e0a587 e0a487e0a4b8 e0a4ace0a4a1e0a4bce0a587 e0a4aee0a589e0a4b2 e0a495e0a580 e0a4a8e0a580
e0a4a6e0a4bfe0a4b2e0a58de0a4b2e0a580 e0a495e0a587 e0a487e0a4b8 e0a4ace0a4a1e0a4bce0a587 e0a4aee0a589e0a4b2 e0a495e0a580 e0a4a8e0a580 1

हाइलाइट्स

दिल्ली के एंबियंस मॉल की नीलामी के लिए शुरुआती कीमत 2900 करोड़ रुपये रखी गई है.
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, मॉल के मालिक ग्रुप पर काफी कर्ज है.
डीएलएफ इसके वैल्युएशन को लेकर फिलहाल चर्चा कर रही है.

नई दिल्ली. दिल्ली के सबसे मंहगे इलाकों में से एक दक्षिणी दिल्ली स्थित एंबियंस मॉल की नीलामी होगी. इसकी नीलामी के लिए वैल्युएशन को लेकर अभी चर्चा जारी है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से यह बात कही है. डीएलएफ इस मॉल की बोली का मूल्यांकन कर रहा है जिसकी शुरुआती कीमत 36.6 करोड़ डॉलर (2900 करोड़ रुपये) रखी गई है. बता दें कि यह मॉल 10 लाख वर्ग फुट में फैला है.

खबरों के अनुसार, मॉल के वर्तमान मालिक, एंबियंस ग्रुप ने इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस और अन्य लेनदारों को करीब 14.0 करोड़ डॉलर का कर्ज नहीं चुकाया है. अब डीएलएफ इस मॉल की ऑक्यूपेंसी स्टेटस और कॉन्ट्रैक्ट संबंधी दायित्वों से जुड़े आंकड़ों की समीक्षा करेगा. इसके बाद फिर विचार किया जाएगा कि मॉल के लिए बोली लगाई जाएगी या नहीं. गौरतलब है कि इस बारे में डीएलएफ की ओर से कोई बयान नहीं आया है. साथ ही एंबियंस ग्रुप के डायरेक्टर अमन गहलोत ने भी नोटिस या नीलामी प्रक्रिया पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. इस पर इंडियाबुल्स की ओर से भी कोई जवाब नहीं आया है.

ये भी पढ़ें- बीएसएनएल के कर्मचारियों को केंद्र का अल्टीमेटम, कहा- ‘सरकारी’ रवैया छोड़कर काम करें वरना घर जाएं : रिपोर्ट

नीलामी के लिए नोटिस
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक पब्लिक नोटिस में इसकी नीलमी सितंबर में खत्म होने की बात कही गई है. हालांकि, नीलामी शुरू कब हुई इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. इंडियाबुल्स के एक अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया है कि 2 लोगों ने इसमें रूचि दिखाई है. इन दोनों ही संभावित खरीदारों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

READ More...  Share Market Today : बढ़त पर खुलकर लुढ़का बाजार, HCL और HDFC में हो रही बिकवाली, कहां लगाएं पैसा

एंबियंस मॉल अपने आप में डेस्टिनेशन
यह मॉल ऐसी जगह पर स्थित है जहां और भी बड़े मॉल्स हैं. इसकी वजह से ये एक प्राइम लोकेशन बन गई है. यहीं पर डीएलएफ के भी 2 मॉल हैं जिसमें कई लग्जरी ब्रांड्स के स्टोर है. एंबियंस मॉल में भी कई लग्जरी ब्रांड्स हैं.  यहां, एचएंडएम और यूनिक्लो जैसे रिटेल फैशन ब्रांड्स हैं. यह दिल्ली का काफी प्रसिद्ध मॉल है. रॉयटर्स को एक सूत्र ने बताया कि यह एक बेहतरीन संपत्ति है और आसपास अन्य मॉल होने के कारण ये अपने आप में एक डेस्टिनेशन बन गया है.

Tags: Business news, Business news in hindi, Real estate, Real Estate Auction

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)