
हाइलाइट्स
दुकानदारों कोअमूल बटर की कमी का सामना करना पड़ रहा है.
20-25 दिनों से बाजार में अमूल बटर नहीं होने से दुकानदार परेशान हैं.
अमूल दूध ह की सप्लाई पर कोई असर नहीं पड़ा है
नई दिल्ली. दिल्ली, अहमदाबाद और पंजाब समेत देश के कई हिस्सों में ग्राहकों और दुकानदारों को बाजार में अमूल बटर की कमी का सामना करना पड़ रहा है. अमूल बटर किराना ऐप पर भी उपलब्ध नहीं है. इसके अलावा अमूल क्रीम और घी की सप्लाई भी कम हुई है. किल्लत से बाजार में नकली अमूल मक्खन का भी कारोबार हो रहा है. इस मामले में कई ग्राहकों और दुकानदारों की शिकायतें सामने आई हैं.
इस बारे में जब News18की ओर से अमूल से ईमेल के जरिए सवाल पूछा गया तो उसका कोई जवाब नहीं मिला. कंपनी के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि दिवाली के दौरान ज्यादा मांग के कारण वर्तमान में अमूल बटर की सप्लाई की समस्या आई है. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में इसमें सुधार हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- किसे कहते हैं एसेट एलोकेशन? पोर्टफोलियो में रिस्क और रिटर्न को कैसे बैलेंस करता है यह?
दिल्ली की दुकानों पर अमूल बटर नहीं
दिल्ली के ब्रह्मपुरी के एक 28 वर्षीय दुकानदार अहसान ने बताया कि पिछले 20-25 दिनों से बाजार में अमूल बटर नहीं है और डिस्ट्रीब्यूटर सप्लाई की की कमी का हवाला दे रहे हैं. यह दुकानदारों की बिक्री को भी प्रभावित कर रहा है, क्योंकि अब हमें बड़ी संख्या में अमूल बटर खरीदने वाले ग्राहकों को वापस भेजना पड़ रहा है. हालांकि, उन्होंने कहा कि अमूल दूध हमेशा की तरह उपलब्ध है और इसकी सप्लाई पर कोई असर नहीं पड़ा है, अमूल क्रीम और घी की सप्लाई भी प्रभावित हुई है.
ये भी पढ़ें- SBI जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट : बड़े काम का है यह खाता, फ्री में मिलती हैं ये 4 सेवाएं
पंजाब के केशव चौधरी ने ट्विटर पर लिखा, ‘गुरदासपुर के बटाला शहर में अमूल बटर की कमी क्यों है या ये हर जगह है?
ਬਚਪਨ ਤੋਂ ਹੀ ਸਭ ਦੀ ਮਨਪਸੰਦ ਅਮੁਲ ਲੱਸੀ।
.
.
.#amul #amullassi #amulpunjab #lassi #delicious #happiness #tasty #sweet #yummy #chocolate #tastytreathttps://t.co/HEolMYhGwY pic.twitter.com/0X5qWdC2K3— Amul Punjab (@AmulPunjab) November 5, 2022
अहमदाबाद के एक ट्विटर यूजर @peeleraja ने कहा, ‘अहमदाबाद में कहीं भी मक्खन नहीं है. अमूल सहित डेयरियां पर्याप्त उत्पादन नहीं कर रही हैं> दुकानदारों का कहना है कि कमी एक सप्ताह तक रह सकती है.”
No butter anywhere in Ahmedabad. Dairies includung Amul are not producing enough.
Shopkeepers saying shortage could last a week.
— peeleraja (@peeleraja) November 8, 2022
सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे ग्राहक
सोशल मीडिया पर भी यूजर्स इसकी कमी और नकली उत्पादों को बाजार में बेचने की शिकायत कर रहे हैं. कुछ लोग अमूल क्रीम की कमी की भी शिकायत कर रहे हैं. मुंबई, दिल्ली, कश्मीर, अहमदाबाद, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों के लोग कमी की रिपोर्ट कर रहे हैं. अमूल बटर मिल्कबास्केट, बिगबास्केट और फ्लिपकार्ट किराना जैसे कई स्टोर पर भी उपलब्ध नहीं है. गुरुग्राम में ब्लिंकिट पर अमूल बटर की कोई लिस्टिंग नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amul, Business news, Milk
FIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 14:33 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)