e0a4a6e0a4bfe0a4b2e0a58de0a4b2e0a580 e0a4aae0a581e0a4b2e0a4bfe0a4b8 e0a495e0a587 eow e0a491e0a4abe0a4bfe0a4b8 e0a4aee0a587e0a482 e0a4a8
e0a4a6e0a4bfe0a4b2e0a58de0a4b2e0a580 e0a4aae0a581e0a4b2e0a4bfe0a4b8 e0a495e0a587 eow e0a491e0a4abe0a4bfe0a4b8 e0a4aee0a587e0a482 e0a4a8 1

सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले ( Sukesh Chandrashekhar Money Laundering Case) में बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) की मुश्किलें थम नहीं रही हैं. जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के बाद अब आज फिल्म नोरा फतेही पुलिस पूछताछ करेगी. नोरा अपना बयान दर्ज कराने के लिए दिल्ली में ईओडब्ल्यू ऑफिस पहुंच चुकी हैं.

दिल्ली पुलिस एक्ट्रेस से पूछताछ करना शुरू कर दिया है. नोरा के साथ-साथ पुलिस पिंकी ईरानी से भी आपस में बिठाकर पूछताछ करेगी. सुकेश चंद्रशेखर ने जो महंगे गिफ्ट नोरा फतेही तक पहुंचाए थे उसका माध्यम पिंकी की ईरानी थी. इसीलिए दोनों को आपस में आमने-सामने बिठाकर पूछताछ होगी. मामले पर दिल्ली पुलिस ने कहना है कि नोरा फतेही का जैकलीन से कोई सीधा संबंध नहीं है लेकिन पिंकी ईरानी के साथ पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

आपको बता दें कि इस मामले पर पहले भी पुलिस नोरा फतेही से पूछताछ कर चुकी है. नोरा आज पांचवीं बार पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराएंगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इस मामले में नोरा शुरू से ही पुलिस को सपोर्ट कर रही हैं. पिछली बार जब दिल्ली पुलिस ने नोरा को पूछताछ के लिए बुलाया था तो उनसे कई सवाल किए गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान एक्ट्रेस ने सुकेश से महंगे तोहफे मिलने की बात स्वीकार की,लेकिन यह भी बताया था कि ‘वह किसी आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में नहीं जानती थीं’. रिपोर्ट की मानें तो अब ईओडब्ल्यू के द्वारा यही कनेक्शन खंगाला जाएगा.

READ More...  Entertainment TOP-5: एंड्रिला शर्मा को आया मल्टीपल कार्डियक अरेस्ट, सलमान-बिग बी से आगे निकले कपिल शर्मा

इससे पहले ईडी की दिल्ली जोन की टीम ने सुकेश को गिरफ्तार करने के बाद जैकलीन फर्नांडीज सहित कई लोगों से पूछताछ की. जांच एजेंसी के मुताबिक आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने जेल में बंदी रहते हुए ही कई लोगों को फोन कर उनसे करोड़ों की रकम वसूली. जांच एजेंसी ने इस मामले में अब तक करीब सात करोड़ 27 लाख रुपये की संपत्ति अटैच की है.

ईडी की तफ़्तीश के दौरान यह जानकारी मिली थी कि सुकेश चंद्रशेखर ने अवैध तरीकों से 200 करोड़ रुपये हासिल किए. इन्हीं पैसों में से उसने जैक्लीन को पांच करोड़ 71 लाख रुपए का गिफ्ट दिया था. जैक्लीन को यह रकम पिंकी ईरानी और उनके ड्राइवर के जरिये पहुंचाई गई थी.

Tags: Nora Fatehi, Sukesh Chandrashekhar

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)