नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी के अनुसार,अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में सापेक्षिक आर्द्रता 97 प्रतिशत और 62 प्रतिशत के बीच है. शुक्रवार को शहर का न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस और शनिवार को 10.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. कोहरे के कारण देश के कई हिस्सों में दृश्यता घट गई.
अधिकारियों के अनुसार, सुबह साढ़े पांच बजे अंबाला, देहरादून, बरेली और वाराणसी में दृश्यता 25 मीटर पर पहुंच गई। चंडीगढ़, पटियाला, बहराइच, गया, पूर्णिया, कैलाशहर और अगरतला में दृश्यता 50 मीटर थी. मौसम विभाग के अनुसार, बहुत घना कोहरा होने पर दृश्यता 0 से 50 मीटर के बीच रहती है. वहीं, घना कोहरा होने पर दृश्यता 51 से 200 मीटर, मध्यम कोहरा होने पर 201 से 500 मीटर और हल्का कोहरा होने पर 501 से 1,000 मीटर के बीच दर्ज की जाती है.
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर राजस्थानी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर की स्थिति रहने की उम्मीद है. पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति देखी जा सकती है.
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
रिपोर्ट के मुताबिक पूरे देश में मौसम शुष्क रहेगा. पिछले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश की गतिविधि देखी गई. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi weather, Weather Update
FIRST PUBLISHED : January 02, 2023, 00:34 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)