e0a4a6e0a4bfe0a4b2e0a58de0a4b2e0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a4aee0a4bfe0a4b2e0a4be e0a4aee0a482e0a495e0a580e0a4aae0a589e0a495e0a58d
e0a4a6e0a4bfe0a4b2e0a58de0a4b2e0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a4aee0a4bfe0a4b2e0a4be e0a4aee0a482e0a495e0a580e0a4aae0a589e0a495e0a58d 1

हाइलाइट्स

मंगलावर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स का नया मामले सामने आया.
भारत में अब तक 19 लोग मंकीपॉक्स से हो चुके हैं संक्रमित.
14 जुलाई को भारत में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया था.

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक केस मिलने से हड़कंप मच गया है. एक नाइजीरियाई युवक मंकीपॉक्स से संक्रमित मिला है. इसके साथ ही भारत में अब तक मंकीपॉक्स के 19 मामले सामने आ चुके हैं. नाइजीरियाई युवक को दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती है. उसकी हालत स्थिर है और इलाज चल रहा है. गौरतलब है कि इससे पूर्व बीते 29 सितंबर को राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स के तीन नए मामले सामने आए थे. इन तीनों मरीजों को भी लोकनायक जयप्रकाश नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला 24 जुलाई को मिला
मंकीपॉक्स वायरस का प्रकोप मई के शुरूआती दिनों से हुआ था और इसके बाद अभी तक यह बीमारी दुनिया भर के 20 से ज्यादा देशों में फैल चुकी है. भारत में मंकीपॉक्स ने जुलाई के महीने में दस्तक दी थी. भारत में 14 जुलाई को मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया था और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला बीते 24 जुलाई को आया था. हालांकि इसके बाद राजधानी में कई मामले सामने आए और कई लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए.

मंकीपॉक्स के लक्षण
बता दें कि मंकीपॉक्स के ज्यादातर मामले अफ्रीकी मूल के होते हैं. जिनमें हल्का बुखार, मुंह के छाने, जननांग में छाले, कमजोरी, त्वचा पर घाव, शरीर में दर्द और आंखों में जलन जैसी समस्या होती है. विशेषज्ञों के मुताबिक लक्षण सामने आने में 6 से 13 दिन लगते हैं. लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, ठंड लगना, सूजन और थकान शामिल है.

READ More...  जम्मू के कठुआ में सड़क दुर्घटना में गोपालगंज के रहने वाले पति-पत्नी की मौत, बेटी घायल

अमेरिका में मंकीपॉक्स के 28 हजार से अधिक मामले
यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन वेबसाइट पर उपलब्ध नए डेटा के मुताबिक अमेरिका में 28 हजार से अधिक मंकीपॉक्स के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 6 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं विश्व भर में 75,568 मंकीपॉक्स के मामले सामने आ चुके हैं.

Tags: Delhi, Monkeypox

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)