
हाइलाइट्स
दिल्ली में बुधवार को सुबह कोहरा छाया रहा
राजधानी में न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री दर्ज
कोहरे की वजह से वायु गुणवत्ता में गिरावट आई
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सुबह कोहरा छाया रहा और कुछ हिस्सों में दृश्यता घटकर 350 मीटर तक हो गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर के जेनामणि ने बताया कि दिल्ली इस मौसम (Delhi weather) में पहली बार कोहरे की गवाह बनी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. एक आईएमडी अधिकारी ने पहले कहा था कि लंबे समय तक बारिश के कारण भारी धुंध थी, जिससे हवा में नमी का स्तर बढ़ गया. उन्होंने कहा, ‘‘ राष्ट्रीय राजधानी में मौसम की पहली धुंध थी.’’
आईएमडी के मुताबिक, शून्य से 50 मीटर दृश्यता होने पर कोहरे को बहुत घना माना जाता है जबकि 51 से 200 मीटर दृश्यता होने पर कोहरे को ‘घना’, 201 से 500 मीटर दृष्यता होने पर कोहरे को ‘मध्यम’ और 501 से 1000 मीटर दृश्यता होने पर कोहरे को ‘हल्के’ कोहरे की श्रेणी में रखा जाता है. आईएमडी के एक अन्य अधिकारी के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में दृश्यता घटकर 600 मीटर और पालम मौसम केंद्र में घटकर 350 मीटर रह गई थी. हालांकि, सुबह नौ बजे पालम में और 10 बजे सफदरजंग में दृश्यता बढ़कर 2,100 मीटर तक हो गई.
स्थानीय प्रदूषकों और कोहरे की वजह से वायु गुणवत्ता में गिरावट आई
उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रदूषकों और कोहरे की वजह से वायु गुणवत्ता में गिरावट आई और यह ‘‘संतोषजनक’’ से ‘‘मध्यम’’ श्रेणी में चली आई. आईएमडी के मुताबिक 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 143 दर्ज किया गया जो गत मंगलवार को 66, सोमवार को 44, रविवार को 48, शनिवार को 56 और शुक्रवार को 55 दर्ज किया गया था. अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता में गिरावट आने की उम्मीद है और शनिवार (15 अक्टूबर) को यह ‘‘खराब’’ श्रेणी में दर्ज की जा सकती है. उन्होंने बताया कि गत पांच दिनों से अनुकूल मौसमी परिस्थितियों, बारिश और तेज हवाओं की वजह से पंजाब व हरियाणा में पराली जलाने की घटना का असर दिल्ली-एनसीआर में कम रहा और यहां की हवा साफ थी. गौरतलब है कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Air Quality, Delhi weather, IMD forecast
FIRST PUBLISHED : October 13, 2022, 00:10 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)