नई दिल्ली. दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर मेंटीनेंस कार्य के चलते मेट्रो सेवाएं बाधित रहने वाली हैं. इसे लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से सूचना जारी की गई है. दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के अनुसार सुल्तानपुर मेट्रो स्टेशन से गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन तक जाने वाली ट्रेनें शनिवार और रविवार की रात को साढ़े 11 बले के बाद नहीं चलेंगी.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से बताया गया कि हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली जाने वाली मेट्रो के हुडा सिटी सेंटर सुल्तानपुर सेक्शन तक 7 जनवरी की रात को साढ़े 11 बजे से 8 जनवरी की सुबह साढ़े 6 बजे तक रेवेन्यू सर्विसेज के शुरू होने तक ट्रेन सेवाएं बंद रहेंगी.
हालांकि हुडा सिटी सेंटर से सुल्तानपुर जाने वाले यात्रियों के लिए इस दौरान एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन 7 जनवरी की रात को सवा 12 बजे यानि 12 बजकर 15 मिनट पर चलेगी जो हुडा सिटी सेंटर पर अगर यात्री बचे होंगे तो उन्हें सुल्तानपुर तक पहुंचाएगी. हालांकि इसके बाद सुल्तानपुर से गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन तक सुबह साढ़े 6 बजे तक मेट्रो ट्रेन उपलब्ध नहीं होगी.
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
इस दौरान सुल्तानपुर से गुरु द्रोणाचार्य के बीच में पड़ने वाले घिटोरनी और अर्जनगढ़ मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे. लिहाजा मेट्रो ने यात्रियों से इस व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए ही मेट्रो ट्रेन से यात्रा प्लान करने की अपील की है ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi Metro, Delhi Metro operations
FIRST PUBLISHED : January 07, 2023, 18:20 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)