नई दिल्ली. दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में इस बार छात्र—छात्राओं का टोटा रहा है. डीयू अपनी हरसंभव कोशिश के बावजूद मौजूदा अकादमिक सत्र में सभी 70,000 सीट भरने में नाकाम रहा है. उसके सभी महाविद्यालयों में 7 प्रतिशत सीट खाली पड़ी हैं. एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार विश्वविद्यालय में अकादमिक सत्र 2022-23 के लिए दाखिले (DU Admission 2023) का आखिरी दिन था. इस अकादमिक सत्र में करीब 65,000 छात्रों ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में 11,300 परास्नातक छात्रों को दाखिला दिया गया है.
डीयू के डीन ऑफ एडमिशन हनीत गांधी ने कहा, ‘‘हम अकादमिक सत्र के लिए 70 महाविद्यालयों में करीब 65,000 सीट भर पाए हैं. आज दाखिले का आखिरी दिन था.’’ यह पहली बार है जब विश्वविद्यालय ने छात्रों को संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के जरिये दाखिला दिया है.
UG, PG एडमिशन को लेकर जारी किया ये नोटिस
दिल्ली विश्वविद्यालय ने एकेडमिक ईयर 2023-24 के लिए UG, PG में एडमिशन के संबंध में एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. उम्मीदवार जो भी CUET 2023 के UG, PG एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हो रहे हैं, वे DU की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर नोटिस देख सकते हैं. इसके अलावा सीधे इस लिंक https://admission.uod.ac.in के जरिए भी नोटिस को चेक कर सकते हैं.
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
जारी नोटिस में कहा गया है कि अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्रामों के लिए एडमिशन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट यानी CUET के स्कोर के आधार पर आयोजित किए जाएंगे. इसमें आरक्षित वर्ग और अल्पसंख्यक कोटे शामिल हैं. 8 दिसंबर, 2022 को आयोजित कार्यकारी परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi University, New Delhi news
FIRST PUBLISHED : January 01, 2023, 00:25 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)