
नई दिल्ली. दिवाली (Diwali 2019) पर तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में भी उत्सव का माहौल है. इस दौरान यहां के कैदियों के लिए भी पार्टी का इंतजाम किया जा रहा है. तिहाड़ जेल के कैदियों को पार्टी में जेल के आम भोजन से इतर पिज्जा, गोल गप्पे, पाव भाजी, समोसा और आलू की टिक्की परोसे जाएंगे. जेल प्रशासन की ओर जानकारी दी गई है कि तिहाड़ की जेल संख्या 6 की महिला कैदियों को गुरुवार को पिज्जा पार्टी दी जाएगी. इसके लिए बड़े स्तर पर जेल में पिज्जा बनाने को काम चल रहा है.
बताया जा रहा है कि महिला कैदी काफी लंबे समय से जेल प्रशासन से पिज्जा खिलाने के लिए कह रही थीं, जिसे जेल प्रशासन ने मान लिया है. इसके अलावा जेल में कैदियों के लिए फैशन शो का भी आयोजन किया गया.
मंगलवार को तिहाड़ में रंगारंग कार्यक्रम और फैशन शो का भी आयोजन किया गया. इसमें महिला कैदियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया. इन कैदियों में मिजोरम की एक कैदी शो स्टॉपर रहीं. हालांकि उन्हें मंगलवार को जमानत मिल गई थी, लेकिन वह जेल में एक और दिन रहीं. कार्यक्रम में नाइजीरिया की महिला कैदी ने भांगड़ा भी किया.
जेल प्रशासन का कहना है कि इस समय जेल में दिवाली सेलिब्रेशन चल रहा है. ऐसे में सभी जेलों में कुछ न कुछ कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. उनके अनुसार दिवाली पर लंच और डिनर में तिहाड़ जेल, मंडोली जेल और रोहिणी जेल में कैदियों को शाही पनीर, मलाई चाप, दाल मक्खनी, टिक्की समेत कई अन्य व्यंजन परोसे जाने पर विचार चल रहा है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तिहाड़ जेल जाकर डीके शिवकुमार से की मुलाकात
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi, Diwali 2019, Diwali Celebration, Tihar jail
FIRST PUBLISHED : October 24, 2019, 09:01 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)