e0a4a6e0a4bfe0a4b5e0a4bee0a4b2e0a580 e0a4b8e0a587 e0a4aae0a4b9e0a4b2e0a587 e0a493e0a4b2e0a4be e0a4a6e0a587e0a497e0a580 e0a497e0a58d
e0a4a6e0a4bfe0a4b5e0a4bee0a4b2e0a580 e0a4b8e0a587 e0a4aae0a4b9e0a4b2e0a587 e0a493e0a4b2e0a4be e0a4a6e0a587e0a497e0a580 e0a497e0a58d 1

हाइलाइट्स

कंपनी पिछले महीने एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट लॉन्च किया था.
ओला पहली बार पूरे भारत में लगभग 200 शोरूम ओपन करेगी.
ओला इलेक्ट्रिक अपने हाइपरचार्जर नेटवर्क को लेकर भी घोषणा कर सकती है.

नई दिल्ली. ओला इलेक्ट्रिक अपने ग्राहकों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा देने जा रही है. कंपनी फेस्टिव सीजन से पहले अपने ग्राहकों को सॉफ्टवेयर अपडेट और अन्य सुविधाओं को लॉन्च करने तैयारी कर रही है. कंपनी पिछले महीने एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट लॉन्च किया था. इसके अलावा ओला पहली बार पूरे भारत में लगभग 200 शोरूम ओपन करेगी.

ओला इलेक्ट्रिक अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 और एस1 प्रो पर मूव ओएस3 (Move OS3) सॉफ्टवेयर अपडेट लॉन्च कर सकती है. EV निर्माता ने इस साल की शुरुआत में अपने ग्राहकों के लिए Move OS2 लॉन्च किया था. OS3 सॉफ्टवेयर अपडेट सुविधाओं के साथ आने की उम्मीद है, लेकिन बाद में लॉन्च किए जाने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में पूरा होगा सपना, मारुति की इन 3 कारों पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट

नई एक्सेसरीज लॉन्च करेगी कंपनी
अन्य प्रमुख घोषणाओं में ओला इलेक्ट्रिक अपने ग्राहकों को नई एक्सेसरीज की सौगात दे सकती है. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऑनलाइन पोल किया था, जिसमें इस बात पर विचार किया गया था कि उसके ईवी ग्राहक किस तरह की एक्सेसरीज चाहते हैं. वर्तमान में ओला इलेक्ट्रिक कस्टमाइज हेलमेट, फुटरेस्ट, सेंटर स्टैंड, सुरक्षा गार्ड और ग्रैब हैंडल जैसी एक्सेसरीज दे सकती है.

READ More...  24 घंटे में ही नई Brezza को मिली 4,400 से ज्यादा बुकिंग, 30 जून को होगी लॉन्च

ये भी पढ़ें- EV नहीं अब Solar Cars, 1 हजार किमी. से भी ज्यादा रेंज, जानें कब, कैसे और कितने की मिलेंगी

हाइपरचार्जर नेटवर्क लगाएगी कंपनी
इसके अलावा कंपनी ओला इलेक्ट्रिक अपने हाइपरचार्जर नेटवर्क को लेकर भी घोषणा कर सकती है. ओला ने पहले फास्ट चार्जिंग स्टेशनों के जरिए अपना ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर लगाने की अपनी योजना का खुलासा किया था. EV निर्माता ने पिछले साल दिसंबर से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए इन चार्जर्स को लगाना शुरू किया था. ये ईवी चार्जर सिर्फ 80 मिनट में इलेक्ट्रिक स्कूटर को 50 फीसदी तक रिचार्ज कर सकते हैं. ओला ने कहा था कि उसकी योजना इस साल के अंत तक पूरे भारत में करीब 4,000 हाइपरचार्जर लगाने की है.

Tags: Auto News, Autofocus, Automobile, Car Bike News

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)