
नई दिल्ली. साल 2012 से 2014 के बीच बड़ौदा के लिए खेल चुके 36 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) एक बार फिर से अपनी पुरानी टीम में लौट आए हैं. इसके अलावा बड़ौदा की टीम प्रबंधन दीपक हुडा (Deepak Hooda) को भी वापस टीम में लाने के लिए जी जान से लगी हुई है. बता दें साल 2020 में दीपक ने बड़ौदा का साथ छोड़ दिया था. इस बीच खबरें उड़ी थीं कि टीम के कप्तान क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) और उनके बीच अनबन चल रही थी. पंड्या के साथ चल रहे इस मनमुटाव के बीच उन्होंने राजस्थान का दामन थाम लिया था. हालांकि जब आईपीएल का 15वां सीजन शुरू हुआ तो दोनों खिलाड़ियों के बीच मैदान में एक अच्छी तालमेल दिखी थी.
आईपीएल 2022 के संपन्न होने के बाद से दीपक हुडा प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. उन्हें सीमित ओवरों के प्रारूप के लिए भारतीय टीम में लगातार मौके मिल रहे हैं. उन्होंने हाल ही में आयरलैंड दौरे पर भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली थी. हाल यह है कि क्रिकेट विशेषज्ञ उन्हें आउट ऑफ फॉर्म चल रहे अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की जगह टीम में रखने की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- IND vs ENG, 2nd ODI: सीरीज फतह करने के लिए इन 11 रणबांकुरों के साथ मैदान में उतर सकते हैं कैप्टन रोहित शर्मा
क्रुणाल और दीपक के बीच चल रहे मतभेद के बारे में बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी शिशिर हट्टंगडी का कहना है, ‘जहां तक मुझे लगता है. इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने मतभेद दूर कर लिए हैं. उन्होंने इस साल एक ही आईपीएल टीम के लिए शिरकत की और बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब रहे. उनके बीच जो भी मतभेद थे उन्होंने सुलझा लिए हैं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘फिर भी हम दीपक की वापसी को लेकर आशान्वित हैं. हम यह पूर्ण रूप से नहीं कह सकते की वह हमारी टीम में वापस आएंगे ही. क्योंकि जब उन्हें एक टीम की जरूरत थी तब राजस्थान की टीम ने उनका साथ दिया. हम अपनी तरफ से केवल प्रयास कर रहे हैं कि वह वापस हमारी टीम मे आ जाएं.’
बात करें दीपक हुडा के घरेलू क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने 46 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेलते हुए 73 पारियों में 42.8 की औसत से 2908 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से नौ शतक और 15 अर्द्धशतकीय पारियां निकली हैं. प्रथम श्रेणी क्रिकेट के अलावा उन्होंने 78 लिस्ट ए मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 71 पारियों में 38.3 की औसत से 2338 रन निकले हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम चार शतक और 12 अर्द्धशतक दर्ज है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ambati rayudu, Deepak Hooda
FIRST PUBLISHED : July 13, 2022, 23:09 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)