बेगूसरायएक घंटा पहले
दीवाली और छठ पूजा में नई दिल्ली से बेगूसराय आने वालों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। रेलवे द्वारा 21 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के बीच आनंद विहार और नई दिल्ली से सहरसा के लिए 4 पूजा स्पेशल रिजर्व ट्रेनें चलाई जाएगी। दरअसल रेलवे ने ट्रेनों में बढ़ रही भीड़ के मद्देनजर यह फैसला लिया है। गाड़ी संख्या 04022/04021 यह दोनों ट्रेन आनंद विहार से चलकर गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर जंक्शन, गोंडा जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन, सिवान जंक्शन, छपरा, छपरा ग्रामीण, हाजीपुर ,मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी , बेगूसराय , खगड़िया, सिमरी बख्तियारपुर के रास्ते सहरसा पहुंचेगी । यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 22 अक्टूबर को खुलकर सहरसा पहुंचेगी वहीं सहरसा से यह 23 अक्टूबर को आनंद विहार के लिए खुलेगी ।
उक्त दोनों ट्रेन 1-1 ट्रिप लगाएगी। वहीं दूसरी ट्रेन गाड़ी संख्या 04062/04061 यह ट्रेन इस 21, 25, 28 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनल से खुलकर उक्त सभी स्टेशनों में रुकते हुए सहरसा जंक्शन को पहुंचेगी। वही सहरसा से यही ट्रेन 22 अक्टूबर 26 और 29 अक्टूबर को इसी रास्ते से वापस खुलकर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। उक्त दोनों ट्रेन आनंद विहार और सहरसा के बीच 3-3 ट्रिप लगाएगी। तीसरी ट्रेन 04068/04067 या ट्रेन न्यू दिल्ली से सहरसा के लिए 21,26 और 29 अक्टूबर को खुलेगी। जो न्यू दिल्ली गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, आलमनगर, लखनऊ , गोंडा, छपरा ,छपरा ग्रामीण ,हाजीपुर जंक्शन ,मुजफ्फरपुर जंक्शन, समस्तीपुर जंक्शन, बरौनी जंक्शन , खगरिया जंक्शन, सिमरी, बख्तियारपुर के रास्ते सहरसा जंक्शन पहुंचेगी। डाउन में यही ट्रेन 22,27 और 30 अक्टूबर को इसी रास्ते से न्यू दिल्ली के लिए वापस होगी। उक्त दोनों ट्रेन न्यू दिल्ली और सहरसा के 3-3 ट्रिप लगाएगी।

चौथी ट्रेन 04016/04015 आनंद विहार से सहरसा के बीच चलेगी। आनंद विहार से सहरसा के लिए ट्रेन 23 और 26 अक्टूबर को खुलेगी। जो आनंद विहार टर्मिनल से खुलकर गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी ,बेगूसराय, खगड़िया के रास्ते सहरसा तक जाएगी। यही ट्रेन डाउन में सहरसा से 24 और 27 अक्टूबर को खुलकर आनंद विहार टर्मिनल तक जाएगी। उक्त दोनों ट्रेन सहरसा और आनंद विहार टर्मिनल के बीच दो दो ट्रिप लगाएगी। रेलवे नई दिल्ली से सहरसा की तरफ जाने वाले यात्रियों की बढ़ती भीड़ को लेकर 4 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसका बुकिंग भी रेलवे के द्वारा शुरू कर दिया गया है।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)