e0a4a6e0a580e0a4aae0a4bfe0a495e0a4be e0a4aae0a4bee0a4a6e0a581e0a495e0a58be0a4a3 e0a495e0a580 e0a4aee0a58be0a4a8e0a58be0a495e0a58d

मुंबईः कान्स 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अब कार्टियर इवेंट के लिए स्पेन रवाना हो गई हैं. अपने अभिनय के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तारीफें बटोरने वाली दीपिका पादुकोण ने बुधवार को मैड्रिड में कार्टियर के ब्यूटीज डू मोंडे हाई-एंड ज्वैलरी कलेक्शन लॉन्च से एक तस्वीर साझा की है, जहां वह अपने साथी कार्टियर ब्रांड एंबेसडर रामी मालेक, यास्मीन साबरी और एनाबेले वालिस के साथ शामिल हुईं.

‘गहराईयां’ एक्ट्रेस ने इस दौरान आईवरी सिल्क गाउन पहली थी. जो लंदन बेस्ड फैशन डिजाइनर मंसूरी ने डिजाइन की है. इस ड्रेस में दीपिका पादुकोण बेहद खूबसूरत और एलिगेंट लग रही हैं. फैंस भी दीपिका के इस लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे. प्लंजिंग नेकलाइन वाली इस गाउन के साथ अभिनेत्री ने डायमंड नेकलेस और मैचिंग ईयरिंग्स पहने थे.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट को साझा करते हुए, पादुकोण ने कैप्शन में लिखा- ”एक सुंदर, प्रेरक शाम के लिए धन्यवाद कार्टियर. Beautes Du Monde, Cartier.” बात करें, हेयरस्टाइल की तो दीपिका ने सॉफ्ट वेव्स के साथ ढीला बन बनाया था, जो उन पर काफी खूबसूरत लग रहा था.

Deepika Padukone, Fashion, Pathaan, Bollywood, deepika padukone news in hindi, Cartier event, दीपिका पादुकोण, दीपिका पादुकोण लेटेस्ट लुक, bollywood news, deepika padukone instagram

कार्टियर इवेंट से दीपिका पादुकोण ने शेयर की फोटो. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @deepikapadukone)

अपनी लेटेस्ट फोटोज से दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर सनसनी मचा दी है. जिसमें उनका ग्लैमरस साइड एक बार फिर देखने को मिल रहा है. लोग अभिनेत्री के इस लुक की चर्चा करते नहीं थक रहे. सेलेब्स भी दीपिका पादुकोण के लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. आइवरी कॉट्योर क्रिएशन के लिए पादुकोण का प्यार उनके हालिया रेड कार्पेट लुक से साफ नजर आ रहा है.

READ More...  Video: सलमान खान संग मुंबई एयरपोर्ट पर दिखी भारी पुलिस सिक्योरिटी, कई बॉडीगार्ड भी एक्टर की सुरक्षा में तैनात

Tags: Bollywood, Deepika padukone

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)