e0a4a6e0a580e0a4aae0a4bfe0a495e0a4be e0a4aae0a4bee0a4a6e0a581e0a495e0a58be0a4a3 e0a4a8e0a587 e0a4b8e0a58be0a4b6e0a4b2 e0a4aee0a580
e0a4a6e0a580e0a4aae0a4bfe0a495e0a4be e0a4aae0a4bee0a4a6e0a581e0a495e0a58be0a4a3 e0a4a8e0a587 e0a4b8e0a58be0a4b6e0a4b2 e0a4aee0a580 1

मुंबई. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों सार्वजनिक तौर पर भी अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आते हैं. कपल ने 14 नवंबर को अपनी शादी की चौथी सालगिरह मनाई. इस मौके पर रणवीर ने अपनी पत्नी दीपिका के लिए एक खूबसूरत पोस्ट किया और खास अंदाज में उन्हें शुभकामनाएं दी. लेकिन दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ भी शेयर नहीं किया. क्या आप इसकी वजह जानते हैं? इसकी खास वजह सामने आई है. यह वजह उनकी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी है.

बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट की मानें तो दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह को अपनी शादी की सालगिरह विश करने से परहेज किया क्योंकि वह ऐसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल सिर्फ अपने प्रोफेशनल काम के लिए करना चाहती हैं. इसके अलावा, दीपिका का मानना ​​है कि रणवीर के लिए अपने प्यार का इजहार करने के लिए उन्हें सोशल मीडिया की जरूरत नहीं है.

प्यार दिखाने के लिए सोशल मीडिया की जरूरत नहीं

रिपोर्ट में दावा किया गया है,“दीपिका पादुकोण अपने पति और एक्टर रणवीर सिंह से बहुत प्यार करती हैं और उन्हें अपने प्यार का इजहार करने के लिए सोशल मीडिया की जरूरत नहीं है. हां, वह जानती हैं कि लोगों की नजरें हमेशा उनपर रहती हैं. उन्हें पैपराजी को पोज देने और कपल बॉन्ड दिखाने में कोई ऐतराज नहीं है.”

सोशल मीडिया डिटॉक्स पर हैं दीपिका

रिपोर्ट में दावा किया गया कि दीपिका पादुकोण सिर्फ अपने प्रोफेशनल काम के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करेंगी और अपने पर्सनल लाइफ को नहीं लाएंगी. दीपिका सोशल मीडिया डिटॉक्स पर हैं और इस सोशल मीडिया की दुनिया में होने वाली किसी भी चीज और हर चीज की लत नहीं लगाना चाहती हैं. पर्सनल लाइफ की हर जानकारी सोशल मीडिया पर नहीं शेयर करेंगी.”

READ More...  Guneet Monga Wedding: संगीत समारोह की PHOTOS वायरल, 'शीला की जवानी' पर सान्या मल्होत्रा का देखिए जबरदस्त डांस

Tags: Deepika padukone, Ranveer Singh

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)