e0a4a6e0a581e0a495e0a4bee0a4a8e0a4a6e0a4bee0a4b0 e0a4a8e0a587 e0a4a8e0a495e0a4b2e0a580 e0a485e0a482e0a4a1e0a587 e0a495e0a580 e0a4a1
e0a4a6e0a581e0a495e0a4bee0a4a8e0a4a6e0a4bee0a4b0 e0a4a8e0a587 e0a4a8e0a495e0a4b2e0a580 e0a485e0a482e0a4a1e0a587 e0a495e0a580 e0a4a1 1

Fake Egg: इन दिनों बाज़ार में आपको प्लास्टिक की हर चीज मिल जाएगी. वो भी ऐसी, जो दिखने में बिल्कुल असली जैसी होती हैं. जब तक आप उसे छू कर नहीं देखेंगे तब तक आपको एहसास ही नहीं होगा कि वो नकली है. ऐसी चीजों को बनाने में जापान और चीन काफी माहिर हैं. जापान के प्लास्टिक फूड सैंपल का तो मिलियन डॉलर का कारोबार है. यहां आपको प्लास्टिक से बने खाने के एक से बढ़कर एक सैंपल दिख जाएंगे. लेकिन इसी चक्कर में यहां का एक दुकानदार धोखा खा गया. उसने एक ग्राहक को अनजाने में प्लास्टिक के बने ‘एग टार्ट’ बेच दिए. बता दें कि टार्ट एक डिश है जो बाहर से पेस्ट्री की तरह दिखती है, लेकिन इसमें अलग-अलग चीजें डाली जाती हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेस्ट्री के दुकानदार ने नकली अंडे वाले टार्ट बेच डाले. दरअसल दुकान में बैठा स्टाफ नकली और असली में फर्क नहीं कर पाया और उसने अनजाने में ग्राहकों को पांच टार्ट बेच दिए. ये घटना ओसाका स्थित एंड्रयूज की है. बाद में दुकानदार ने इस गलती के लिए ग्राहक से माफी मांगी.

कंपनी के एक प्रतिनिधि ने बुधवार को समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, “हमें बहुत खेद है कि हमने गलती से सैंपल बेच दिए.’ एक क्लर्क को बिक्री के तुरंत बाद गलती का एहसास हुआ और ग्राहकों से संपर्क किया गया. दुकानदार ने कहा कि अब भविष्य में ऐसी गलती से बचने के लिए स्टिकर का इस्तेमाल किया जाएगा. दरअसल दुकानों में सैंपल के तौर पर प्लास्टिक से बनी चीजें रखी जाती हैं.

READ More...  रूस ने युनाकिवका समुदाय पर फॉस्फोरस बम दागे, यूक्रेन को EU उम्मीदवार का मिला दर्जा

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : October 31, 2022, 15:00 IST

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)