
नई दिल्ली. क्रिकेट के मैदान पर विवाद होते रहते हैं. कई बार खिलाड़ियों के बीच आपस में भिड़ंत भी देखने को मिली है. लेकिन कोई खिलाड़ी हत्या कर दे और उसे फांसी भी हो जाए. ऐसे मामले कम ही देखने और सुनते को मिलते हैं. ऐसा हो चुका है और इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके क्रिकेटर ने ऐसा किया. हम बात कर रहे हैं वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर लेस्ली हिल्टन की. बचपन ने ही संघर्ष करने वाले इस ऑलराउंडर की जिंदगी का अंत भी दुखद हुआ. जमैका के इस क्रिकेटर को 50 साल की उम्र में फांसी दे दी गई थी और उन पर पत्नी की हत्या के आरोप लगे थे. उन्होंने गुस्से में आकर पत्नी को 7 गोलियां मारी थीं.
लेस्ली हिल्टन मई 1905 में जमैका में पैदा हुए. उनका पिता कौन थे, वे पूरी जिंदगी इससे अनजान रहे. 3 साल की उम्र में ही उनकी मां का भी निधन हो गया. बहन ने उन्हें पाला. लेकिन जब वे 14-15 साल के थे, तब बहन की भी मौत भी हो गई. ऐसे में हिल्टन को जीवन में शुरुआत से ही काफी दुख सहने पड़े. उनकी आंटी ने उन्हें पाला. लेकिन उनकी मौत के बाद उनकी पढ़ाई भी रूक गई.
टेलर के यहां काम करना शुरू किया
इसके बाद लेस्ली हिल्टन ने दर्जी के यहां काम करना शुरू किया. फिर दूसरी जगहों पर भी मजदूरी की. इस दौरान एक लोकल क्लब ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और वे क्रिकेट में उतरे. वे बल्लेबाजी के अलावा तेज गेंदबाजी भी करते. उन्होंने 1935 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया. उन्होंने 6 टेस्ट में 70 रन बनाए. इसके अलावा 16 विकेट भी लिए. 27 रन देकर 4 विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा.
पुलिसवाले की बेटी के प्यार में पड़े
लेस्ली हिल्टन को खेल के ही दौरान एक पुलिसवाले की बेटी लर्लिन रोज से प्यार हो गया. राेज के पिता जमैका में इंस्पेक्टर थे. 1942 में दोनों ने शादी. उन्हें एक बेटा भी हुआ. लेकिन धीरे-धीरे चीजें खराब होने लगी और 1954 में मामला बिगड़ ही गया. बिजनेस के काम से लर्लिन रोज अक्सर न्यूयॉर्क जाया करती थीं. इस दौरान हिल्टन को एक गुमनाम चिट्ठी मिली. जिसमें लिखा था कि उनकी बीवी के किसी से नाजायज रिश्ते हैं. इस बात ने हिल्टन को अंदर से हिला कर रख दिया. हालांकि रोज के मना करने के बाद यह मामला थोड़ा ठंडा हो गया.
विराट कोहली दिल्ली में क्या अंतिम टेस्ट खेले रहे? बस 2 दिन और, सालों की मेहनत दांव पर
लेकिन लेस्ली हिल्टन की जिंदगी में कुछ और ही लिखा था. कुछ ही दिनों बाद उन्हें वे चिट्ठियां मिल गईं, जो उनकी पत्नी लर्लिन रोज ने फ्रांसिस को भेजी थीं. फ्रांसिस से ही उनके अफेयर की बात थी. इसके बाद उन्होंने गुस्से में आकर राेज को गोली मार दी. वो भी एक नहीं बल्कि 7. 17 मई 1955 को इस क्रिकेटर को फांसी दे दी गई. इस तरह से एक बड़े विवाद के साथ हिल्टन ने दुनिया को अलविदा कहा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: West indies
FIRST PUBLISHED : February 19, 2023, 07:38 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)