
मुंबई: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ और इसके गाने ‘बेशरम रंग’ का लगातार विरोध किया जा रहा है. हाल ही में शाहरुख कोलकाता फिल्म महोत्सव में पहुंचे हैं, जहां उन्होंने अपनी फिल्म ‘पठान’ को लेकर बढ़ती कंट्रोवर्सी पर अपनी राय रखी. साथ ही शाहरुख ने अपनी फिल्म के डायलॉग के जरिए अपनी फिल्म का प्रमोशन भी किया.
कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान के अलावा रानी मुखर्जी भी नजर आ रही हैं. शाहरुख की बातों पर फैंस का रिएक्शन साफ बयां कर रहा है कि उनके फैंस उनके कितने सपोर्ट में हैं. इस फेस्टिवल में शाहरुख खान के अलावा रानी मुखर्जी, जया बच्चन, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी शिरकत की है. फेस्टिवल में शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर फैल रही निगेटिविटी पर भी बात की है. साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म ‘पठान’ का प्रमोशन भी किया.
Main aur aap log aur jitne bhi positive log hai sab ke sab ZINDA hai 🔥 #ShahRukhKhan #SRK #Pathaan #KIFF #Kiff2022 #BesharamRang pic.twitter.com/il1INGHYwZ
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) December 15, 2022
सोशल मीडिया शाहरुख ने रखी अपनी खान
कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में रानी मुखर्जी बंगाली भाषा में शाहरुख को स्पीच के लिए इंवाइट करती हैं. शाहरुख की एंट्री पर ही पूरे स्टेडियम में तालियों की गड़गड़ाहट गूंजने लगती है. शाहरुख खान ने यहां अपनी फिल्म के विरोधियों को करारा जवाब दिया. सोशल मीडिया पर बात रखते हुए शाहरुख खान ने कहा, मैंने कहीं पढ़ा था, निगेटिविटी सोशल मीडिया के यूज को बढ़ाती है. इसके अलावा इसकी कमर्शियल वैल्यू को भी बढ़ावा देती है. इस तरह की कहानियां हमें भटकाने और बांटने का काम करती है.’
Our loved #PATHAAN #SHAHRUKHKHAN says #RaniMukerji at #KIFF #KIFF2022 🔥❤️#SRK #AmitabhBachchan #BesharamRang pic.twitter.com/jZWrUgPrFJ
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) December 15, 2022
शाहरुख ने किया ‘पठान’ का प्रमोशन
आगे शाहरुख ने अपनी स्पीच के दौरान एक दमदार डायलॉग के अपनी फिल्म का प्रमोशन भी किया. किंग खान कहते हैं, ‘ अब दुनिया नॉर्मल हो गई है. हम सब बहुत खुश हैं. मैं तो बहुत ज्यादा खुश हूं. मुझे ये बात कहने में कोई अपात्ति नहीं है कि दुनिया चाहें कुछ भी कर ले. मैं और आप लोग जितने भी पॉजिटिव लोग हैं. सब जिंदा हैं. शाहरुख के ये बोलने के बाद ही पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजने लगता है. सोशल मीडिया पर उनके इस डायलॉग की क्लिप भी शेयर की गई है. ‘
बता दें कि शाहरुख की ‘पठान’ को लेकर इन दिनों काफी कंट्रोवर्सी हो रही है. शाहरुख खान ने इसी बीच कोलकाता पहुंचकर फिल्म फेस्टिवल के दौरान अपने दिल की बातें लोगों तक पहुंचाई हैं. शाहरुख की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment, Pathan, Shahrukh khan
FIRST PUBLISHED : December 15, 2022, 20:35 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)