e0a4a6e0a581e0a4a8e0a4bfe0a4afe0a4be e0a495e0a587 e0a4b8e0a4ace0a4b8e0a587 e0a485e0a4aee0a580e0a4b0 e0a4b5e0a58de0a4afe0a495e0a58d
e0a4a6e0a581e0a4a8e0a4bfe0a4afe0a4be e0a495e0a587 e0a4b8e0a4ace0a4b8e0a587 e0a485e0a4aee0a580e0a4b0 e0a4b5e0a58de0a4afe0a495e0a58d 1

हाइलाइट्स

6 महीने पहले कंपनी के शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे.
6 महीने में कंपनी के शेयरों में 30 फीसदी से अधिक गिरावट आई है.
टेस्ला के सीईओ मस्क की संपत्ति में 6 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है.

नई दिल्ली. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की संपत्ति एक दिन में 15 बिलियन से अधिक गिर गई. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, टेस्ला के सीईओ मस्क की संपत्ति में पिछले 24 घंटों में 6 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली इस कंपनी की निराशाजनक डिलीवरी के कारण इसके शेयरों में 4 महीने में सबसे अधिक गिरावट आई है.

टेस्ला ने पिछले 3 महीनों में अपने ग्राहकों को 3,43,830 वाहनों की डिलीवरी की, जोकि ब्लूमबर्ग के एनालिस्टों द्वारा बताए गए लगभग 3,58,000 वाहनों से कम थी. इसकी वजह से टेस्ला के शेयर की कीमत सोमवार को 8 फीसदी से अधिक गिर गई.

पिछले छह महीने में कंपनी के शेयरों में 30 फीसदी की गिरावट
छह महीने पहले कंपनी के शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे. उस वक्त कंपनी का मार्केट कैप 1.1 लाख करोड़ डॉलर पहुंच गया था, जो आधा दर्जन से अधिक टॉप ऑटो कंपनियों के कुल मार्केट कैप से अधिक था, लेकिन पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 30 फीसदी से अधिक गिरावट आई है. यह 3 जून के बाद से कंपनी की सबसे बड़ी एक दिवसीय गिरावट है. इससे टेस्ला के सीईओ मस्क की नेटवर्थ में भी काफी गिरावट आई है.

ये भी पढ़ें – Zepto के को-फाउंडर कैवल्या बने देश के सबसे युवा अमीर व्यक्ति, 19 साल की उम्र में बनाई ₹1,000 करोड़ की संपत्ति

READ More...  GST Council Meeting में MSMEs को बड़ी राहत, ऑनलाइन सेलर्स को भी होगा बड़ा फायदा, क्या-क्या छूट मिली?

निवेशकों का क्या है कहना
टेस्ला ने एक बयान में कहा कि ऐतिहासिक रूप से, कारों के क्षेत्रीय बैच निर्माण के कारण हमारी डिलीवरी की मात्रा प्रत्येक तिमाही के अंत में कम होती गई. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे हमारे उत्पादन की मात्रा बढ़ती जा रही है, वाहन परिवहन क्षमता को सुरक्षित करना चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है. वहीं, निवेशकों का कहना है कि मस्क ने जब से अप्रैल में सोशल मीडिया कंपनी Twitter को खरीदने की घोषणा की थी, उसके बाद से टेस्ला के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही है. उनका कहना है कि मस्क का फोकस टेस्ला से हट गया है और साथ ही टेस्ला को सप्लाई चेन की समस्या से जूझना पड़ रहा है.

ये भी है वजह
बता दें कि एलन मस्क टेस्ला के सीईओ हैं, जो इलेक्ट्रिक वाहन और घरेलू सौर बैटरी बेचने का काम करती है. मस्क स्पेसएक्स के मुख्य कार्यकारी भी हैं. हालांकि मार्केट में टेस्ला एकमात्र कंपनी नहीं है, जिसके शेयरों में गिरावट आई है, बल्कि पिछले छह महीने में कई टेक कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है. दुनियाभर में बढ़ती महंगाई और महंगाई को रोकने के लिए सेंट्रल बैंकों द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के कारण भी मार्केट में गिरावट देखने को मिली है.

Tags: Business news in hindi, Elon Musk, Shares, Tesla, Tesla car, Twitter, World news

READ More...  रुस्तमजी ग्रुप की कंपनी कीस्टोन रियल्टर्स ने आईपीओ के लिए पेपर जमा किया, 850 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)