
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी को 2014 में विक्रम पुरस्कार से नवाज़ा था. दिव्यांग तैराक सतेंद्र सिंह लोहिया के साथ भारत के 6 अन्य खिलाड़ी हरियाणा के मनजीत सिंह, कोलकाता के रिमो सहा, नागपुर के जयंत कुमार, असम के एल्विश और तमिलनाडू के स्नेहन ने नॉर्थ चैनल में मंगलवार को तैराकी कर एक और उपलब्धि अपने नाम की. सतेंद्र और उनकी टीम एशिया की पहली टीम है, जिसने इंग्लिश चैनल से भी काफी ठंडे नार्थ चैनल को पार किया.
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)