
जिनेवा. कोरोना का कहर कब तक खत्म होगा, इसका अंदाजा किसी के पास नहीं है लेकिन साल की शुरुआत में इससे संक्रमण में कमी से लोगों में आशा बंधी थी. पर अब दुनिया भर में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर से डराने लगी है. इतना ही नहीं, कोरोना के कारण होने वाली मौतों की संख्या में इजाफा होने लगा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हालिया जारी अपने आंकड़े में कहा है कि पांच सप्ताह बाद विश्व में एक बार फिर से कोरोना के कारण मौत के मामले में वृद्धि हुई है जो चिंता का विषय है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक पिछले सप्ताह दुनिया में कोरोना के कारण 8700 लोगों की मौत हुई है जो उससे पांच सप्ताह के बाद चार प्रतिशत ज्यादा है.
21 प्रतिशत मौतें अमेरिका में
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि पिछले पांच सप्ताह से कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही थी लेकिन पिछले सप्ताह कोरोना से होने वाली मौत की संख्या चार प्रतिशत तक बढ़ी है. संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने गुरुवार को जारी महामारी के अपने साप्ताहिक आकलन में कहा कि पिछले हफ्ते कोविड-19 से 8,700 लोगों की मौत हुई, जिनमें से अमेरिका में 21 प्रतिशत और पश्चिमी प्रशांत देशों में 17 प्रतिशत तक मौतों की संख्या बढ़ी. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि कोरोना वायरस के मामले लगातार कम हो रहे हैं, इसके बावजूद करीब 32 लाख नए मामले पिछले सप्ताह सामने आए हैं.
पश्चिम एशिया में सबसे अधिक मामले
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक कुछ क्षेत्रों में संक्रमण के मामलों में अब भी वृद्धि हो रही है और पश्चिम एशिया तथा दक्षिणपूर्व एशिया में क्रमश: 58 फीसदी और 33 फीसदी की वृद्धि हुई. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदानोम गेब्रेयेसस ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा, क्योंकि कई देशों ने निगरानी और जांच कम कर दी है तो हम जानते हैं कि यह संख्या कम है. यूरोप और उत्तरी अमेरिका में कई अमीर देशों ने वायरस संबंधित पाबंदियां कम कर दी हैं लेकिन चीन ने कोविड-19 संबंधी नीतियों को और सख्त कर दिया है, जिसका मतलब है कि अधिक व्यापक पैमाने पर जांच और पृथक वास.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona, Corona news, Corona vaccine, COVID 19
FIRST PUBLISHED : June 16, 2022, 18:19 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)