
हाइलाइट्स
एम्मा अब 17 महीने की उम्र में पूरी तरह स्वस्थ है.
एम्मा को आंत के साथ अन्य अंग भी लगाए गए
दुनिया का ये पहला केस है, जिसमें आंत का सफल प्रत्यारोपण हुआ है.
नई दिल्ली. स्पेन की एक 1 साल की लड़की दुनिया की पहली बेबी प्राप्तकर्ता (Recipient) बन गई है, जिसका सफल इंटेस्टाइन (आंत) ट्रांसप्लांट हुआ है. इस लड़की को एक मरीज का इंटेस्टाइन ट्रांसप्लांट किया गया था, जिसकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. स्पेनिश बच्ची को ट्रांसप्लांट के बाद अब अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और अपने परिजनों के साथ सकुशल है. स्पेन के मैड्रिड स्थित ला पाज अस्पताल ने अपने बयान में यह जानकारी दी है.
स्पेनिश हेल्थ मिनिस्ट्री के डाटा के मुताबिक स्पेन दुनिया भर में अंगदान करने वाले देशों में ग्लोबल लीडर है. यहां हर साल 10 लाख लोगों में से 102 लोग अंगदान करते हैं. इंटेस्टाइन का ट्रांसप्लांट करवाने वाली बच्ची का नाम एम्मा है, जिसकी 1 महीने की उम्र में इंटेस्टाइन फेल हो गई थीं, और जन्म के समय उसकी आंत भी छोटी थी. बाद में बच्ची की हालत बिगड़ती गई लेकिन बाद में एक डोनर मिल जाने से उसे नई जिंदगी मिल गई.
डॉक्टरों ने कहा कि एम्मा को इंटेस्टाइन के साथ नया लीवर, पेट, स्प्लीन और पैनक्रियास भी प्रत्यारोपित किया गया है. एम्मा की मां ने डॉक्टरों और डोनर परिवार का शुक्रिया जताते हुए कहा, ‘अच्छी बात ये है कि जिंदगी चलती रहती है. एम्मा बहुत बहादुर लड़की है और हर दिन वह ये साबित कर रही है कि उसमें जीने की प्रबल इच्छा है.’ एम्मा स्वस्थ है और अब उसकी उम्र 17 महीने हो गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: World news
FIRST PUBLISHED : October 13, 2022, 15:14 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)