
हाइलाइट्स
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि टीएमसी ने नबन्ना मार्च में घुसपैठ कराया और हिंसा भड़काई.
सुकांत मजूमदार ने कहा कि दुर्गा पूजा के बाद भाजपा जेल भरो आंदोलन करेगी.
ममता बनर्जी के पुलिस संयम वाले बयान को सुकांत मजूमदार ने गलत बताया.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में बीते मंगलवार को भाजपा के नबन्ना मार्च के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसक झड़प को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने हमला बोला तो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने पलटवार करते हुए कहा कि सीएम ममता बनर्जी की टिप्पणी सही नहीं है. बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी की टिप्पणी सही नहीं है. टीएमसी ने लोगों को हमारे अभियान में घुसपैठ कराया और हिंसा भड़काई. पुलिस ने भी इसे भड़काया और लोगों को रेलवे स्टेशनों पर रोका. हम दुर्गा पूजा के बाद ‘जेल भरो आंदोलन’ शुरू करेंगे.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्य सचिवालय तक मार्च के दौरान पुलिस, पार्टी के ‘‘हिंसक’’ प्रदर्शनकारियों पर गोली चला सकती थी, लेकिन सरकार ने ‘‘अधिकतम’’ संयम बरता. बनर्जी ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा मंगलवार के अपने ‘नबन्ना अभियान’ के लिए राज्य के बाहर से ट्रेनों से बमों से लैस गुंडों को लेकर आई थी. पूर्व मेदिनीपुर जिले के निमटौरी में एक प्रशासनिक बैठक के दौरान उन्होंने कहा, ‘‘उस रैली में भाग लेने वालों ने कई पुलिसकर्मियों पर बेरहमी से हमला किया. पुलिस गोलियां चला सकती थी, लेकिन हमारे प्रशासन ने अधिकतम संयम दिखाया.’’
मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा से कुछ हफ्ते पहले इस विरोध मार्च से यात्रियों और व्यापारियों को परेशानी हुई. उन्होंने कहा, ‘‘हम लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के खिलाफ नहीं हैं लेकिन, भाजपा और उसके समर्थकों ने हिंसा, तोड़फोड़ और आगजनी का सहारा लिया. उन्होंने संपत्तियों को आग लगा दी और लोगों में भय उत्पन्न किया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम इसकी अनुमति नहीं देंगे। गिरफ्तारियां की जा रही हैं और कानून अपना काम करेगा.’’ (इनपुट भाषा से)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mamata banerjee, West Bengal BJP
FIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 01:28 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)