e0a4a6e0a587e0a4b0 e0a4b0e0a4bee0a4a4 e0a4aae0a49fe0a4a8e0a4be e0a495e0a587 e0a4a6e0a580e0a498e0a4be e0a4aee0a587e0a482 e0a4b9e0a581
  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Patna
  • The Owner Of The Odd Traders Was On Target, The Neighbor Got Shot, Nakat Gop And His Henchmen Were Accused

पटना3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
वारदात स्थल पर जांच करती पुलिस। - Dainik Bhaskar

वारदात स्थल पर जांच करती पुलिस।

पटना के दीघा इलाके में सोमवार की देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। बैक टू बैक करीब 8 से 10 राउंड गोली चलाई गई है। अपराधियों ने अपने निशाने पर सीमेंट व सरिया बेचने वाले निराला ट्रेडर्स के मालिक परमेश्वर कुमार उर्फ परमेश्वर राय को अपने टारगेट पर ले रखा था। रात के अंधेरे में अपराधियों की मंशा परमेश्वर की हत्या करने की थी। इसी प्लानिंग के साथ करीब 6 से 7 अपराधी वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे। मगर, एक गोली पड़ोसी अशोक राय के पैर में लग गई और वो घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए कुर्जी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। वारदात की जानकारी मिलते ही दीघा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह भी आए। गोलियों का खोखा भी बरामद हुआ। फिलहाल पुलिस इस केस की जांच कर रही है।

दुकान बंद कर घर जाना थापरमेश्वर राय के अनुसार दीघा के पाटीपुल इलाके में उनकी दुकान है। रात को दुकान में ही एक मीटिंग हुई थी। उसके बाद 10:30 बजे उन्होंने अपनी दुकान बंद की। फिर घर जाने के लिए वो निकल ही रहे थे। उसी बीच सामने से रोड क्रॉस कर अपराधी आए और अचानक से उन्हें टारगेट कर गोली चलानी शुरू कर दी। भागने की वजह से वह बच निकले। पर गोली लगने से उनका पड़ोसी घायल हो गए।

READ More...  भोजपुर में इलाज के दौरान प्रसूता की मौत:परिजनों ने किया जमकर हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

पिता की हत्या मामले में होनी है सजापरमेश्वर के अनुसार कुछ साल पहले अपराधियों ने उनके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस केस में कोर्ट में ट्रायल चल रहा है। अब सजा का ऐलान होना हैं। पिता की हत्या केस में कुख्यात अपराधी नाकट गोप और उसके साथी नामजद हैं। परमेश्वर का आरोप है कि उसे गवाही से रोकने के लिए आज अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है। परमेश्वर का दावा है कि उसने हमला करने वाले अपराधियों की पहचान कर ली है। कैमरे का फुटेज भी है उसके पास। सन्नी राय, अभिषेक, नीरज पासवान, जीतू यादव सहित 6 से 7 अपराधी थे। ये सभी नाकट गोप के गुर्गे हैं। जान का खतरा पहले से था। करीब डेढ़ महीने पहले ही दीघा थाना से सुरक्षा मांगे थे, पर नहीं मिला।

खबरें और भी हैं…

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)