
रिपोर्ट- मनीष दुबे
देवघर. झारखंड में अपराधी किस तरीके से बेखौफ हैं इसका एक जीता जागता प्रमाण शनिवार को देवघर कोर्ट परिसर में देखने को मिला. यहां पर पेशी के लिए लाए गए एक कैदी को कोर्ट परिसर में ही गोली मार दी गई और मौके से अपराधी फरार हो गए. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि कैदी कोर्ट परिसर में एक अधिवक्ता से मिलने के लिए उनके चेंबर में गया था. तभी दो व्यक्ति आए जिन्होंने अपने हाथ में पिस्टल ले रखी थी. इसके बाद ठांय ठांय की आवाज आने लगी तब पता लगा कि कैदी को गोली मार दी गई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे सदर अस्पताल भेजा गया जहां घायल को मृत घोषित कर दिया गया.
मौके पर देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट, संथाल परगना डीआईजी सुदर्शन मंडल और तमाम पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और जांच शुरू कर दी. संथाल परगना के डीआईजी ने खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन जांच की बात कही है. वहीं प्रत्यक्षदर्शी भी बताते हैं कि दो अपराधी थे और दोनों के हाथ में पिस्टल थी. चेंबर में ही गोली मारकर फरार हो गए. इसके बाद भागने के क्रम में एक अपराधी का पिस्टल वहीं गिर गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि मौके पर छह हवाई फायरिंग भी की गई.
बता दें कि मृतक कैदी अमित कुमार सिंह को बिहार के बिहटा सदीसोपुर से बिहार पुलिस की एक टीम देवघर कोर्ट में पेशी के लिए लाई थी. पेशी के बाद अधिवक्ता के चेंबर में से ले जाया गया जहां पर यह घटना घटी. फिलहाल देवघर पुलिस बिहार के 5 पुलिसकर्मियों से पूछताछ कर रही है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक कैदी अमित कुमार सिंह पर कई मामले दर्ज हैं. इनमें देवघर नगर थाने में भी एक बड़ा मामला दर्ज है. बिहार के बिहटा के सदीसोपुर से उसे देवघर कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. देवघर एसपी के निर्देश पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Deoghar news, Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : June 18, 2022, 13:21 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)